Coronavirus News: कोरोना संक्रमण के चलते इस साल मारे गए लोगों में 92 फीसदी लोगों ने वैक्सीनेशन (Vaccination In India) नहीं कराया था. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव (DG ICMR Dr. Balram Bhargava) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने ICMR की जांच, कोविन पोर्टल और भारत पोर्टल के हवाले से 94 करोड़ 47 लाख 9 हजार 598 लोगों का आंकड़ा दिया.


बलराम भार्गव ने बताया कि94 करोड़ 47 लाख 9 हजार 598 लोगों में से 15 करोड़ 39 लाख 37 हजार 796 लोगों को टीके की पहली और 73 करोड़ 98 लाख 46 हजार 222 ने दूसरी खुराक लगलवाई थी. वहीं 5 करोड़ 9 लाख 25 हजार 580 लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं कराया था.


ICMR निदेशक ने बताया कितनी असर है वैक्सीन
ICMR निदेशक ने कहा कि भारत दूसरा देश है जिसके पास वैक्सीन ट्रैकर है. इन आंकड़ों से यह स्पष्ट हुआ कि साल 2022 में कोरोना से अब तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 92 फीसदी लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं कराया था. 


उन्होंने कहा कि पहली खुराक से 98.9% और दोनों खुराक लेने से वैक्सीन 99.3% प्रभावी हो जाती है.



देश में कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.99%- लव अग्रवाल
वहीं नीति आयोग में स्वास्थ्य मामलों की सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि यह स्पष्ट है कि टीकों और व्यापक टीकाकरण कवरेज ने सैकड़ों लोगों की रक्षा करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वैक्सीन के चलते कोविड के मामले भी तेजी से नहीं बढ़े. उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में औसत साप्ताहिक कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.99% है.


उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत में मौतों की संख्या में स्थिति बेहतर है. 2-8 फरवरी के दौरान भारत में 615 मौतें हुई. पिछले हफ्ते कोविड के कारण 144 मौतें हुईं. लव अग्रवाल ने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोविड के मामलों में तेजी से उछाल आया है. आज भी दुनिया में रोजाना करीब 15 लाख मामले सामने आते हैं.


यह भी पढ़ें:


Nizamuddin Markaz: निज़ामुद्दीन मरकज़ को फिर से नहीं खोल सकते, केंद्र ने दिल्ली हाई कोर्ट में रखा अपना पक्ष


Delhi News: राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने 151 नर्सिंग स्टॉफ की सेवाएं समाप्त की, बताई ये वजह