Delhi News: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है, अब सरकार कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने का विचार कर रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने (जैसे मास्क न पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने) पर 500 रुपए का जुर्माना लगाने पर विचार कर रहा है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की 20 अप्रैल को होने वाली बैठक में इस बाबत निर्णय लिया जा सकता है.


डीडीएमए की बैठक में लिया जाएगा फैसला


सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने इस सप्ताह की शुरुआत में हुई बैठक में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों से सिफारिशें प्राप्त करने के बाद जुर्माना लगाने का प्रस्ताव तैयार किया था। एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में सभी इस बात पर सहमत हुए कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने का कारण सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने वाले लोगों की संख्या में अचानक गिरावट है। उपराज्यपाल अनिल बैजल बुधवार को दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा के लिए डीडीएमए की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में दिल्ली में कोरोना की स्थिति की समीक्षा होगा और फिर टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा होगी.


शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 461 नए मामले सामने आए थे. उससे एक दिन पहले ही डीडीएमए ने मास्क न पहनने पर जुर्माना हटाने का निर्णय लिया था. सरकारी अधिकारियों ने कहा कि कोरोना की स्थिति तो देखते हुए सभी जिलों को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिये गए हैं. प्रतिदिन 25000 टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. बुधवार को डीडीएमए की होने वाली बैठक सीएम केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत के अलावा कई स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होंगे.


यह भी पढ़ें:


सपना चौधरी को मां और टीचर से इस वजह से मिला करती थी धमकी, देसी क्वीन ने खुद किया था खुलासा


शादी के बाद अचानक 'हुनरबाज़' के सेट पर पहुंचे 'रणबीर-आलिया', देखकर शॉक्ड रह गईं नीतू कपूर