Coronavirus Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन इजाफा होता जा रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में भी कोरोना मामलों में उछाल दर्ज हुआ है. शुक्रवार को नए मामले 700 के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में 733 नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 19.93 प्रतिशत तक पहुंच गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 2 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, मौत का प्राथमिक कारण कोविड नहीं है.


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से 460 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 2331 एक्टिव केस हो गए हैं. आंकड़ों के अनुसार राजधानी में शुक्रवार को कोरोना के 3678 टेस्ट किए गए. वहीं शुक्रवार को दो मरीजों की मौत के साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 26536 हो गई है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 20134003 लोग संक्रमित हो चुके हैं.


गुरुवार को कोरोना के 606 मामले हुए थे दर्ज


इससे पहले दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 606 नए मामले सामने आए थे. वहीं संक्रमण की दर 16.98 प्रतिशत रही थी. यह पिछले साल अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले थे. दिल्ली में पिछले साल में 26 अगस्त को संक्रमण के 620 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई थी.


देश में पिछले 24 घंटे में आए इतने केस


वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 6,050 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी अवधि में 3,320 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए. इसके बाद कोरोना महामारी से उभरने वालों की कुल संख्या 4,41,85,858 हो गई है. रिकवरी रेट फिलहाल 98.75 फीसदी है.


ये भी पढ़ें- Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन को नहीं मिली जमानत तो AAP पर बीजेपी- कांग्रेस हुई हमलावर, CM केजरीवाल पर लगाया ये आरोप