Corona Third Wave Update: देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. मंगलवार को देश में कोरोना के 2.82 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 441 मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले सोमवार को 2,38,018 नए केस मिले थे. हालांकि देश में भले ही कोरोना के कुल मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य या शहर के स्तर पर देखें तो कई जगहों पर मामले बड़ी तेजी से नीचे आए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले कम हुए हैं तो वहीं मुंबई में भी केस घट रहे हैं, जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर अंत की तरफ बढ़ रही है.


एसबीआई का बड़ा दावा


अब भारतीय स्टेट बैंक के एक शोध के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर के अंत की शुरुआत इसी हफ्ते ही हो जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वैक्सीन देने की अभियान की वजह से कोरोना की तीसरी लहर ज्यादा लंबी नहीं चली. वहीं ओमिक्रॉन के मामले भी बहुत तेजी से नहीं बढ़े हैं. गौरतलब है कि देश में  29 दिसंबर 2021 से कोरोना के मामलो में तेजी आने लगी थी. मुंबई में सात जनवरी के बाद से नए मामले घट रहे हैं, जब कोरोना के नए मामलों की संख्या 20,971 तक पहुंच गई थी.


देश में पूरी तरह से 64 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ


रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कोरोना से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जाते हैं तो मुंबई के पीक के 2-3 हफ्ते के बाद देश में कोरोना के केस चरम पर पहुंच सकते हैं. भारत में अब तक पूरी तरह से 64 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं कम से कम पहली डोज 89 प्रतिशत लग चुकी है. पिछले एक हफ्ते में देश में औसतन हर दिन 70 लाख वैक्सीन लगे हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एसबीआई का कारोबारी इंडेक्स इस वर्ष 10 जनवरी को 109 था, जो 17 जनवरी को घटकर 101 रह गया है. यह पिछले वर्ष 15 नवंबर के बाद न्यूनतम स्तर है.


ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़े हैं मामले


रिपोर्ट के अनुसार देश में नए मामलों में ग्रामीण जिलों से 32.6 प्रतिशत केस आ रहे हैं, जबकि दिसंबर 2021 में यह सबसे कम 14.4 प्रतिशत थी. नए मामलों में ग्रामीण क्षेत्रों का हिस्सा आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, ओड़िशा और राजस्थान राज्यों में अधिक है. एसबीआई रिसर्च के अनुसार आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड ने पहले ही अपनी योग्य आबादी के 70 प्रतिशत से अधिक को कोरोना का दूसरा टीका लगा दिया है. इस मामले में पंजाब, उत्तर प्रदेश और झारखंड अभी भी पीछे हैं.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 82 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज, 441 लोगों की मौत


Mumbai News: पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने से मुंबई-पुणे में पुलिस की बढ़ी चिंता, पिछले 24 घंटे के आंकड़े डराने वाले