Corona Alert in Delhi: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां एक ओर डीडीएमए ने नए साल पर होने वाले जश्न और और क्रिसमस पर लोगों के एक साथ जुटने पर रोक लगा दी, वहीं दिल्ली के  सरोजिनी नगर बाजार से कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस बाजार में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो रहे हैं. इतना ही नहीं बाजार में चलने तक कि जगह नही है, कोरोना गाइडलाइंस में जहां एक ओर कहा गया लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए और उचित 2 गज की दूरी बना कर रखनी चाहिए वहीं सरोजनी नगर बाजार की तस्वीरों में साफ तौर से देखा जा सकता है की 2 गज तो दूर की बात लोगों में 2 सेंटीमीटर की भी दूरी नही है.

दिल्ली में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइनबता दें कि कोरोनावायरस  और ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नई गाइडलाइंस जारी की है. जिसके तहत फिलहाल दिल्ली में किसी भी सामाजिक राजनैतिक धार्मिक और धार्मिक सभाओं पर रोक लगा दी गयी है. इसके साथ ही रेस्टोरेंट और बार में कुल 50 फ़ीसदी सीटों की क्षमता होगी और शादी समारोह में कुल 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे.

दिल्ली में ओमिक्रॉन के मिल चुके हैं 57 मामलेएक्सपर्ट का मानना है कि जो लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं उनमें वेरिएंट से लड़ने की अधिक क्षमता है क्योंकि उन लोगों में अच्छी इम्यूनिटी पाई गई है, और क्योंकि ये वेरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है इसीलिए लोगों के पास अभी समय है कि वह जल्द से जल्द अपने वैक्सीन के दोनों डोज ले लें. बता दें ओमिक्रॉन देश भर में तेजी से अपने पैर पसार रहा है, अब तक 200 से ज्यादा मामले आ चुके हैं और सबसे ज्यादा मामले दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना में रिकॉर्ड किए गए हैं. 21 दिसंबर की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में ओमिक्रॉन के कुल 213 मामले रिकॉर्ड किए गए, जिसमें महाराष्ट्र 54 और दिल्ली में सबसे ज्यादा 57 मामले रिकॉर्ड हो चुके हैं, यानी कि ओमीक्रोन के खतरे को लेकर दिल्ली सबसे ऊपर है.

यह भी पढ़ें:

Fraud in UP: नाजीरियन ठगों ने महिला से दोस्ती कर 32 लाख रुपये ठगे, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

Punjab Election 2022: पंजाब में बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, जानिए कितने सीटों पर लड़ सकती है बीजेपी