Gurgram Covid-19 Case: हरियाणा में कोरोना के मामलों ने स्पीड पकड़ ली है. यहां कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में मिले हैं. यहां पूरे प्रदेश के आधे मामले गुरुग्राम में पाए गए हैं. रविवार को शहर में कोरोना के 358 लोग पॉजिटिव मिले, जो कि पिछले सात महीने बाद एक दिन में आए सबसे ज्यादा केस हैं. इससे पहले 22 मई को गुरुग्राम में 516 लोग संक्रमित हुए थे. 

दिसंबर में आए इतने मरीजगुरुग्राम में अभी कोरोना के 1439 एक्टिव मरीज हैं, इनमें से आठ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अगर दिसंबर की बात करें तो पिछले महीने यहां कोरोना के कुल 1264 मामले सामने आए. औसतन हर दिन यहां 40 नए मामले दर्ज किए गए.

संक्रमण दर भी बढ़ीरविवार को गुरुग्राम में कुल 6,038 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. यहां संक्रमण दर बढ़कर 0.6 फीसदी हो गई है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने हरियाणा के गुरुग्राम समेत पांच जिलों में पाबंदियां लगा दी हैं. यहां 12 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज, जिम, सिनेमा हॉल समेत कई जगह बंद कर दी गई हैं.

इस बीच गुरुग्राम में सोमवार से 15 से 18 साल उम्र के किशोरों के लिए कोविड-19 का टीकाकरण शुरू हो गया है. गुरुग्राम के डीएवी सेक्टर-49 की दसवीं कक्षा की छात्रा तमन्ना ढींगरा ने बताया, "मुझे टीकाकरण की पहली खुराक मिल गई है, अब मैं बिना किसी डर के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकती हूं. यहां तक कि मेरे माता-पिता भी मुझे स्कूल भेजने में ज्यादा संकोच नहीं करेंगे."

ये भी पढ़ें

Haryana News: शाम 5 बजे दुकानें बंद करने को लेकर दुकानदारों में नाराजगी, सरकार से की ये मांग

Delhi News: कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले सावधान! दिल्ली में दो दिन में हुए करीब 2 करोड़ के चालान