Delhi Covid Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार फिर से बढ़ गई है. दिल्ली में फिर से कोरोना के प्रतिदिन आने वाले केसों की रफ्तार बढ़ गई है. अब यह मामले 795 के पार पहुंच गए हैं. वहीं शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 795 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोविड संक्रमण दर 4 फीसदी के पार चली गई है.  

Continues below advertisement

24 घंटे में हुए 19 हजार से ज्यादा टेस्टवहीं देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को 19,326 टेस्ट हुए. इन टेस्ट में 795 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं दिल्ली में संक्रमण दर फी 4.11 फीसदी पहुंच गई है. दिल्ली में इन मामलों के मिलने के बाद से अब यहां कोविड के एक्टिव केस की संख्या 2247 हो गई है.

वहीं राहत की बात यह है कि दिल्ली शनिवार को 556 कोविड के मरीज ठीक हुए हैं. वहीं राजधानी में होम आइसोलेशन में अभी 1360 मरीज हैं. वहीं फिलहाल दिल्ली में कोविड के भर्ती मरीजों की संख्या 9 है. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 191063 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक1883598 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या को देखें तो यहां 26218 मरीजों की मौत हो गई है.

Continues below advertisement

कल एक व्यक्ति की गई थी जानराजधानी दिल्ली में कल कोरोना से एक व्यक्ति की जान चली गई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 26,183 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1015 मरीजों ने कोरोना को हराकर ठीक हुए है. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 18,64,517 तक पहुंच गई है. आपको बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 799 केस सामने आए थे दरअसल मामले में अचानक आई कमी की वजह कम कोरोना टेस्टिंग रही.

यह भी पढ़ें:

Delhi Metro News: एक छोटी सी चिड़िया के टकराने से क्यों घंटों रुक जाती है मेट्रो, जानिए इसके पीछे की वजह

Delhi News: BJP के दिल्ली ऑफिस की टेलीफोन लाइन हुई ठप, नूपुर शर्मा के समर्थन में आ रहीं हैं हजारों कॉल