Delhi Lok Sabha elections 2024: अरविंदर​ सिंह लवली का दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने रविवार (28 अप्रैल) को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी कन्हैया कुमार के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस सीट से किसी स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने यह विरोध प्रदर्शन मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास किया. 


कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों में से एक नवदीप शर्मा ने कहा कि वे इस सीट से स्थानीय उम्मीदवार चाहते हैं. शर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'हम चाहते हैं कि हमारा इस सीट से अपना उम्मीदवार चुनाव लड़े. अन्यथा, हमें एक बैठक करनी चाहिए. ताकि हम आलाकमान के सामने अपनी बातें रख सकें. हमें अपने बीच से एक स्थानीय उम्मीदवार की जरूरत है. हम किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं चाहते.'


बतौर प्रत्याशी कन्हैया पसंद नहीं


वहीं, एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि उन्होंने पहले भी आपत्ति जताई थी, लेकिन कथित तौर पर उनकी आवाज नहीं सुनी गई. इसलिए अब वे सड़कों पर उतर आए हैं, क्योंकि उन्हें कन्हैया कुमार पसंद नहीं है. “बाहर के लोग कुछ नहीं जानते, वे हमारी गलियों को भी नहीं जानते. उन्हें टिकट क्यों दिया जा रहा है? हम किसी के खिलाफ नहीं हैं. हम लोग बस लोकल उम्मीदवार को चाहते हैं जो हमारी सड़कों को जानता हो और हमारे मुद्दों को समझता हो.''


इन्हें प्रत्याशी बनाए आलाकमान


कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि अरविंदर सिंह लवली और संदीप दीक्षित जैसे लोगों को टिकट दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे स्थानीय समस्याओं को समझते हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन के विरोध में कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद यह विरोध प्रदर्शन हुआ, जिससे पार्टी की अंदरूनी कलह को खुलकर सामने आ गई है.


अरविंदर सिंल लवली ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में कहा था कि दिल्ली कांग्रेस इकाई आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी. दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिए गए सभी सर्वसम्मत निर्णयों को प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने एकतरफा वीटो कर दिया. 


Arvind kejriwal News: SC में CM की याचिका पर सुनवाई आज, सौरभ भारद्वाज बोले- 'अरविंद केजरीवाल को...'