Imran Pratapgarhi Speech: खराब सेहत के कारण राहुल गांधी बुधवार (22 जनवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी रैली में नहीं पहुंच पाए. सदर बाजार की सभा में राहुल गांधी के नहीं आने की खबर से मायूस लोगों को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने संभाला और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जम कर हमला बोला.
मुस्लिम बहुल इलाके में आयोजित की गई इस रैली में केजरीवाल को इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी का दोस्त बताया. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मुस्लिमों से जुड़े मुद्दों पर इसलिए मुखर नहीं रहते क्योंकि उन्हें इस वोटबैंक के खोने का डर नहीं है. इमरान ने मुस्लिम समुदाय के सीधी अपील कर दी कि “ये डर बना रहना चाहिए”.
डर बना रहना चाहिए- इमरान प्रतापगढ़ी
दिल्ली में मुस्लिमों को कांग्रेस के पक्ष में गोलबंद करने के मकसद से इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “अकलियत के लोग सुनें कि आप बीते तीन बार से केजरीवाल को वोट दे रहे हैं लेकिन जब आपको जरूरत पड़ी केजरीवाल नजर नहीं आए. क्योंकि उन्हें मालूम है कि आप उन्हें थोक के भाव वोट दे देंगे. एक फ़िल्म का डायलॉग है कि आग को पानी का डर बना रहना चाहिए. आपने वो डर खत्म कर दिया. आपने उन्हें एहसास दिला दिया कि आप दिल्ली दंगों पर बोलें या नहीं हम वोट दे देंगे.''
प्रतापगढ़ी ने कहा, ''मनीष सिसोदिया ने बिल्किस बानो के बलात्कारियों की रिहाई पर चुप्पी साध ली लेकिन आपने उन्हें वोट दिया. संभल में लाशे बिछेंगी आप नहीं बोलेंगे लेकिन हम वोट देंगे. दलित समाज ने एहसास दिला दिया कि हाथरस में दलित बेटी के साथ बलात्कार हुआ तो भले ही केजरीवाल कुछ ना बोलें लेकिन हम वोट देंगे. ये भ्रम तोड़िये और उन्हें एहसास दिलाइए कि आग को पानी का डर बना रहना चाहिए. वो डर जो खत्म हुआ है उसे पांच फरवरी को फिर से पैदा करिए.”
राहुल गांधी को लेकर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि राहुल गांधी दिल्ली दंगों से लेकर संभल तक आपके लिए हर मुद्दे पर खड़े रहते हैं. जब दिल्ली जल रही थी तब केवल राहुल गांधी खड़े थे. केजरीवाल आएं तो उनसे पूछिए कि दिल्ली दंगों के वक्त कहां थे? जब आपके हर मुद्दे पर राहुल गांधी खड़ा था और आप किसी बहुरूपिये को वोट देंगे तो आप अपने जमीर के साथ नाइंसाफी करेंगे. ये लड़ाई बुजदिलों और बहादुरों के बीच है. एक तरफ वो बुजदिल हैं जो कभी आपके लिए नहीं निकलते भले ही आपने झोली भर कर उन्हें वोट दिया हो. एक तरफ़ वो बहादुर खड़े हैं जो बिना वोट की परवाह किए आपके लिए खड़े हैं. आपको चुनना है कि आप बहादुरों के साथ खड़े हैं या बुजदिलों के साथ खड़े हैं?
दिल्ली में कांग्रेस का प्लान
दिल्ली में बीते दो विधानसभा चुनावों से मुस्लिमों का एकतरफा वोट आम आदमी पार्टी को मिला है. कांग्रेस अपने इस पुराने वोटबैंक को हासिल करना चाहती है. कांग्रेस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पांच उम्मीदवारों के मुकाबले सात सीटों से मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं. राहुल गांधी की पहली सभा मुस्लिम बहुल सीलमपुर में हुई थी. आने वाले दिनों में भी राहुल गांधी की सभाओं का केंद्र मुस्लिम और दलित बहुल सीटों पर रहेगा. इमरान प्रतापगढ़ी बड़ी संख्या में मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रचार करने वाले हैं. अपनी पहली सभा में ही उन्होंने इरादे जाहिर कर दिए.
हालांकि राहुल गांधी की बिगड़ी सेहत का असर कांग्रेस के प्रचार पर पड़ रहा है. सदर बाजार वाली रैली से पहले राहुल गांधी संदीप दीक्षित के लिए प्रस्तावित पदयात्रा और कर्नाटक के बेलगावी में पार्टी की बड़ी रैली में भी नहीं पहुंच पाए. सूत्रों के मुताबिक बीते हफ्ते पटना से लौटने में बाद से उनका गला खराब है. तबीयत ठीक नहीं हुई तो गुरुवार को मुस्तफाबाद में प्रस्तावित उनकी रैली पर भी फिलहाल संकट है.
क्या पंजाब वालों की गाड़ियों में गुंडे रहते हैं? प्रवेश वर्मा के बयान पर CM भगवंत मान का सवाल