Delhi News: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस (Congress) ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का आवाहन किया है. इसी कड़ी में कांग्रेस देशभर में महंगाई के खिलाफ हो विरोध जता रही है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी जहां एक तरफ विजय चौक पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद उदित राज (Udit Raj) ने अपने आवास पर गैस सिलेंडर को माला पहनाकर महंगाई के खिलाफ नारेबाजी की.


क्या बोले पूर्व कांग्रेस सांसद
एबीपी न्यूज से बात करते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि आम जनता पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब पांच राज्यों में चुनाव थे तब मोदी सरकार ने दाम नहीं बढ़ाए और चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. क्या मोदी सरकार उस जनता को अपनी जीत का तोहफा दे रही है? जिस जनता ने चुनावों के दौरान बीजेपी को वोट देकर जिताया. उन्होंने कहा कि जनता को भी यह समझना होगा कि मोदी सरकार किस तरीके से उनके साथ छलावा कर रही है. उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं. लगातार महंगाई हो गई है एक आम आदमी का घर चलाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है.



कीमतों पर क्या बोले
वहीं सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों को लेकर दिए जा रहे तर्क पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मनमोहन सरकार में 143 डॉलर प्रति बैरल क्रूड ऑयल की कीमतें थीं. तब देश में डीजल के दाम 60 प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 70 प्रति लीटर थे. मौजूदा समय में क्रूड ऑयल की कीमत 102 डॉलर प्रति बैरल है. ऐसे में पेट्रोल के दाम जहां 60 प्रति लीटर और डीजल के दाम 50 प्रति लीटर होने चाहिए. लेकिन यह कीमतें 100 के पार पहुंच रही हैं. ऐसे में मोदी सरकार के झूठ बोल बोल रही है उन्हें गुमराह कर रही है.


कितनी बढ़ी है कीमत
इस दौरान कांग्रेस के अन्य नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में पोस्टर बैनर लिए यह मांग कि इस बढ़ती महंगाई को लेकर जनता को अब लेकर ही पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर खरीदने के लिए आम जनता को लोन दें. क्योंकि लोगों के पास नौकरी नहीं है और महंगाई लगातार बढ़ रही है. ऐसे में एक लोगों को अपना घर चलाने के लिए लोन की आवश्यकता है. बता दें कि पिछले 10 दिनों में नौ बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. अब तक कुल मिलाकर पेट्रोल डीजल की कीमतों में 6.40 रूपए तक की बढ़ोतरी हो चुकी है. इस बढ़ोतरी के बाद मौजूदा समय में पेट्रोल की कीमत 101.81 ₹, डीजल 92.27 ₹, सीएनजी 60.01 ₹, पीएनजी 36.61 ₹ और एलपीजी 899.50 ₹ पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें-


Agra News: आगरा में निजी अस्पताल, क्लीनिक आज रहेंगे बंद, जानें- क्या है वजह?


UP Politics: शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, करीब 20 मिनट तक हुई बातचीत