राष्ट्रीय राजधानी में अब केवल दिल्ली की महिलाएं ही DTC बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगी. इसको लेकर जल्द ही रेखा गुप्ता सरकार कार्ड जारी करेगी. इस ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी (आप) बीजेपी पर हमलावर हो गई है. दिल्ली में आप के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार को 6 महीने होने वाले हैं लेकिन इनके पास बताने को एक काम नहीं है इसलिए ये हमारी हर योजना में कांट छांट कर काम चला रहे हैं.

भारद्वाज ने कहा, ''बीजेपी की बहुत छोटी मानसिकता है, अगर गरीब महिला बस में मुफ्त सफर कर लेगी तो बीजेपी का क्या चला जाएगा?'' उन्होंने कहा, ''केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू की गई सभी जनकल्याण वाली योजनाओं को बंद करने का एक तरीका है कि बोल दो उसमें घोटाला हुआ है.''

सीएम ने क्या कहा?

गुरुवार (17 जुलाई) को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जल्दी ही दिल्ली की महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर के लिए पिंक टिकट की जगह पिंक पास लाएंगे. ये मुफ्त सफर केवल दिल्ली की महिलाओं के लिए ही होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि DTC को 65000 करोड़ रुपये के घाटे से उबारेंगे.

पिंक स्मार्ट कार्ड के लिए उन्हें कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे-• आधार कार्ड• पैन कार्ड• दिल्ली में रहने का सबूत• पासपोर्ट साइज फोटो• बैंक के KYC नियमों के अनुसार जरूरी दस्तावेज

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्ववर्ती सरकार ने अक्टूबर 2019 में फ्री बस योजना शुरू की थी. इसके तहत दिल्ली में कोई भी महिला फ्री में डीटीसी बसों में यात्रा कर सकती हैं. इसके लिए शर्त ये है कि उन्हें बस में चढ़ने के बाद पिंक टिकट लेना होता है. इसके लिए उन्हें कोई पैसे नहीं देने होते हैं. अब नियम बदलने वाले हैं. नया नियम लागू होने के बाद सिर्फ दिल्ली की महिलाएं ही फ्री में बस यात्रा कर पाएंगी.