CNX Exit Poll Delhi: आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली की सत्ता से बाहर हो सकती है और 25 साल बाद बीजेपी सरकार बना सकती है. विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद जारी किए गए ज्यादातर एग्जिट पोल इसी की तरफ इशारा कर रहे हैं.
सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 70 में से 49 से 61 सीटें मिल सकती है. वहीं आप 10 से 19 सीटें जीत सकती है. कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है.
CNX Exit Poll के मुताबिक, बीजेपी को 49.05 फीसदी, आप को 41.52 फीसदी, कांग्रेस को 5.37 फीसदी और अन्य को 4.06 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
एक्सिस माई इंडिया
एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में भी दावा किया गया है कि बीजेपी को 45 से 55, आप को 15 से 25 और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिल सकती है. एग्जिट पोल में बीजेपी को 48 फीसदी, आप को 42 फीसदी और कांग्रेस को 7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.
2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी और बीजेपी को आठ सीटें मिली थी. इससे पहले 2015 के चुनाव में आप ने 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. तीन सीटें बीजेपी ने जीती थी. यानि इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है.
टुडेज चाणक्य
टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 51 और आप को 19 सीटें मिल सकती है. मार्जिन ऑफ एरर प्लस/माइनस 6 सीट है.
बीजेपी 25 सालों से दिल्ली की सत्ता से बाहर है. ऐसे में अगर ये एग्जिट पोल के आंकड़े सही साबित हुए तो बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर काबिज होगी. वहीं कांग्रेस लगातार तीसरे चुनाव में खाता खोलने में नाकामयाब रहेगी. बता दें कि 1998 से लेकर 2013 तक दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में रही. तब शीला दीक्षित लगातार तीन बार मुख्यमंत्री बनीं.