दिल्ली के एम्स में आयोजित ओनम पोनोनम 2025 कार्यक्रम में 14 सितंबर को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि “दिल्ली सच में एक मिनी भारत है.” उन्होंने बताया कि यहां जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक, गुजरात से नॉर्थ ईस्ट तक, हर राज्य के लाखों लोग रहते हैं. सीएम ने कहा कि दिल्ली को उन्होंने अपनी एक्सटेंडेड फैमिली की तरह माना है और हर व्यक्ति का इस शहर पर बराबर अधिकार है.

Continues below advertisement

दिल्ली एक मिनी भारत- रेखा गुप्ता

सीएम गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले लोग न सिर्फ अपने सपनों, भविष्य और करियर से यहां जुड़े हैं बल्कि यह शहर उनके परिवार का हिस्सा भी है. उन्होंने कहा कि अगर हर राज्य के लोग दिल्ली में न होते तो यहां की रफ्तार रुक जाती. मुख्यमंत्री ने इस विविधता को दिल्ली की ताकत बताया और कहा कि सभी राज्यों के नागरिक मिलकर ही दिल्ली को आगे बढ़ा रहे हैं.

अलग-अलग त्योहारों से दिल्ली की रौनक- रेखा गुप्ता

रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली की पहचान इसके बहुरंगी त्योहार और सांस्कृतिक आयोजनों से है. पीटीआई के अनुसार, उन्होंने ओडिशा की जगन्नाथ पूजा का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने हाल ही में जगन्नाथ यात्रा में भाग लिया. इसके अलावा उत्तराखंड, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के कार्यक्रमों जैसे गणपति उत्सव और नवरात्रि के डांडिया की भी चर्चा की. सीएम के अनुसार, इन त्योहारों से दिल्ली की रौनक बढ़ती है और पूरे भारत की झलक एक ही शहर में देखने को मिलती है.

Continues below advertisement

ओनम पोनोनम पर बोलीं रेखा गुप्ता

कार्यक्रम में ओनम पर्व की बधाई देते हुए सीएम गुप्ता ने कहा कि यह त्योहार 10 दिनों तक पूरे देश में खुशियां और एकता का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज दो महोत्सवों का माहौल है और यह हम सबके लिए गर्व और खुशी का अवसर है.

मुख्यमंत्री ने अंत में यह भी कहा कि दिल्ली की यही विशेषता है कि यहां हर संस्कृति और हर त्योहार को समान उत्साह से मनाया जाता है, जिससे यह सचमुच ‘मिनी भारत’ की पहचान पाती है.