CM Rekha Gupta Exclusive: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार मद्रासी कैंप और वजीरपुर में बुलडोजर एक्शन को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर है. इसपर अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सरकार का रुख स्पष्ट कर दिया है. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली की भूगोल ऐसा है कि यहां 675 के करीब झुग्गी बस्तियां हैं. सरकार का रुख साफ है कि झुग्गी में रहने वाले हर परिवार को पक्का मकान मिलना चाहिए. इसकी पात्र 5 साल झुग्गियों में रहने की है. "
इसके बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "जिन झुग्गियों को तोड़ने की बात की जा रही है, उनमें से एक मद्रासी कैंप है. इसके लिए हाई कोर्ट के ऑर्डर आए हैं. लगातार कहा जा रहा है कि ये झुग्गियां उस नाले के ऊपर बनी थीं, जहां से बाढ़ आई. क्योंकि उस नाले की सफाई नहीं हो पाई, वहां जेसीबी नहीं पहुंच पाती थी, इसलिए नाला ओवरफ्लो हो गया और साल 2023 की बाढ़ वहां से आई."
कोर्ट के आदेश की अवहेलना कौन कर सकता है?- रेखा गुप्तासीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि माननीय कोर्ट अगर आपको ऑर्डर दे रहा है, तो आप उसकी अवहेलना कैसे कर सकते हैं? इसलिए उन झुग्गियों पर एक्शन हुआ. उन्होंने बताया कि ये कोई सामान्य झुग्गियां नहीं थीं. जहां भी बुलडोजर एक्शन हुआ, या तो कोर्ट के आदेश पर हुआ या फिर वहां के लोगों को परमानेंट घर दे दिए गए थे.
सीएम रेखा गुप्ता ने वजीरपुर की झुग्गियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वहां के 1650 फ्लैट खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए हैं. जब फ्लैट दे दिए गए हैं, तो उन झुग्गियों को तो हटाना ही पड़ेगा. अब विपक्ष इसपर शोर मचा रहा है.
सीएम रेखा गुप्ता ने AAP पर साधा निशानासीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए सवाल किया, "आप भी तो दिल्ली संभाल चुके हैं. क्या आपको नहीं पता है कि कोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं की जा सकती? अगर ये झुग्गियां नाले के रास्ते में आ रही हैं तो कोर्ट के आदेश को आप कैसे रोक सकते हैं?"
झुग्गी बस्ती वालों के लिए 700 करोड़ का बजटसीएम रेखा गुप्ता ने यह भी दावा किया कि उनकी बीजेपी सरकार पहली सरकार है जिन्होंने झुग्गियों के लोगों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए, यानी नाली-खड़ंजा, शौचालय और स्नान घर देने के लिए 700 करोड़ रुपये का बजट तय किया है. इसके चलते पिछली सरकारों के शिकंजे में कई साल से फंसीं ये झुग्गियां अब आजाद हो सकें. कोई अगर असल में झुग्गियों की चिंता करता है तो दिल्ली की बीजेपी सरकार कर रही है.
इसी के साथ सीएम रेखा गुप्ता ने एबीपी न्यूज पर वादा किया है कि सबको मकान मिलेंगे. जबतक ये मकान नहीं मिलेंगे, तब तक बेहतर सुविधाओं के साथ जो जहां है वहीं रहेगा.