Delhi Doctor Protest: दिल्ली में नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में हो रही देरी से नाराज प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ हुई पुलिस की झड़प के बाद आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. लेटर में उन्होंने इस घटना की निंदा की है. साथ ही सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी से जल्द इस मसले का हल निकालने की मांग की है. 


'डॉक्टर्स के साथ हुआ दुर्व्यवहार'
प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ओमिक्रोन वायरस के खतरे के बीच एम्स, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया जैसे बड़े सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. सोमवार को जब ये प्रदर्शन कर रहे थे, तब पुलिस ने इनके साथ मारपीट की, हाथ उठाया और दुर्व्यवहार किया."


'महामारी के दौरान की सेवा'
सीएम केजरीवाल ने आगे लिखा, "ये वही डॉक्टर्स हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए मरीजों की सेवा की है. इस दौरान कई डॉक्टर्स की जान भी गई लेकिन वे फिर भी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटे. लेकिन आज डॉक्टर्स को हड़ताल पर जाना पड़ रहा है ये दुख की बात है." 


केंद्र सरकार ने दी ये सफाई
वहीं इस मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, "रेजिडेंट डॉक्टर तुरंत काउंसलिंग शुरू करने के लिए कई दिनों से अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं. सभी रेजिडेंट डॉक्टर के साथ आज मेरी विस्तार से बैठक हुई. सुप्रीम कोर्ट में केस होने से हम काउंसलिंग नहीं कर पा रहे हैं. 6 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई है इससे पहले भारत सरकार की ओर से हम सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट जमा कर देंगे. हमारे डॉक्टर कल जब धरना दे रहे थे तब उनके साथ पुलिस की ओर से दुर्व्यवहार हुआ हो तो उसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं." 


ये भी पढ़ें


Omicron in Delhi: दिल्ली मेट्रो में अब इतने लोग ही कर सकेंगे सफर, जानिए क्या हैं नई गाइडलाइंस


Delhi Corona Guidelines: दिल्ली में येलो अलर्ट! शादी और अंतिम संस्कार में सिर्फ इतने लोगों की मिलेगी इजाजत