Corona In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी ने दिल्ली सरकार को चिंता में डाल दिया है. यही वजह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद एक्शन मोड में आ गए हैं. वह आज कोरोना स्थिति को लेकर 12 बजे वरिष्ठ नौकरशाह और विशेषज्ञों के साथ गंभीर मंत्रणा करेंगे. माना जा रहा है कि आज की बैठक में कोरोना को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं. 


इससे हपले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को विभाग के वरिष्ठ नौकरशाहों और चिकित्सकों के साथ आपात बैठक की थी. बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य विभाग दिल्ली की स्थिति के बारे में शुक्रवार को केजरीवाल को स्थिति से अवगत कराएगा.  फिलहाल लोगों को कोरोना को लेकर खौफजदा होने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री भारद्वाज ने ये भी कहा कि शुक्रवार को सीएम को अन्य राज्यों में कोविड की स्थिति और बढ़ते मामलों से निपटने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।


इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार दिल्ली के कोरोना मामले 300 तक पहुंचने के एक दिन बाद आपात बैठक गुरुवार को हुई थी. चिंता की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना पाजिटिविटी रेट बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई। हालांकि, गुरुवार को इसमें मामूली गिरवाट आई है. दिल्ली में पिछले 31 अगस्त को 377 मामले दर्ज किए गए थे. साथ ही दो मौतें भी हुईं थीं. जबकि पाजिटिविटी रेट 2.58 प्रतिशत थी।


2 दिन पहले हुई थी कोरोना से 2 की मौत


बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 30 मार्च को कोरोना के 295 नए मामले सामने आए थे. वहीं दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बुधवार की तुलना में 12.48 फीसदी हो गया है. बुधवार को पाॅजिटिविटी रेट 13089 फीसदी दर्ज किया गया था. अब दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 932 हो गई है. बुधवार को कोरोना से दिल्ली में दो लोगों की मौत हुई थी. गुरुवार कोरोना संक्रमण से दिल्ली में किसी की मौत नहीं हुई है. 


यह भी पढ़ेंः Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को आज मिलेगी बेल या बरकरार रहेंगी मुश्किलें, शाम 4 बजे जमानत याचिका पर होगी सुनवाई