Delhi News: दिल्ली सरकार और असम सरकार में बेहतर स्कूलों को लेकर छिड़ी बहस के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 5 सितंबर को तमिलनाडु के दौरे पर होंगे. सीएम केजरीवाल तमिलनाडु सरकार के 26 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और 15 मॉडल स्कूलों का उद्घाटन करेंगे. तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश ने खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उन्हें तमिलनाडु आने का न्योता दिया है. 

केजरीवाल होंगे चीफ गेस्टतमिलनाडु सरकार ने सरकारी स्कूल से 12वीं पास करके आगे पढ़ाई करने वाली लड़कियों के लिए प्रतिमाह एक हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. ये स्कीम 5 सितंबर को लॉन्च होगी. खबरों के मुताबिक दिल्ली के सीएम केजरीवाल इस मौके पर चीफ गेस्ट में रूप में शिरकत करेंगे.  छात्रवृत्ति के लिए 90,000 लड़कियों का चयन किया गया है. जिसमें संख्या को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है.

केजरीवाल और बिस्व सरमा के बीच ट्वीट वारइससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के बीच ट्विटर पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी. सीएम केजरीवाल ने असम के मुख्यमंत्री से सवाल किया था कि वो कब असम के स्कूलों को देखने आएं. जिसके बाद एक लंबी बहस शुरू हो गई. 

दरअसल, केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे यहां कहावत है. कोई पूछे ‘मैं कब आऊं’ और आप कहें ‘कभी भी आ जाओ’ इसका मतलब होता है ‘कभी मत आओ’. मैंने आपसे पूछा ‘आपके सरकारी स्कूल देखने कब आऊं’ आपने बताया ही नहीं. बताइए कब आऊं, तभी आ जाऊंगा.’

इसके जवाब में शर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'प्रिय केजरीवाल जी, आपकी अज्ञानता दुखी करने वाली है. मैं आपकी मदद करता हूं. असम दिल्ली से 50 गुना बड़ा है. हमारे 44,521 स्कूलों में 65 लाख छात्र पढ़ते हैं और आपके यहां एक हजार से कुछ ही ज्यादा स्कूल हैं. हमारे यहां दो लाख से अधिक समर्पित शिक्षकों की फौज है और 1.18 लाख मध्याह्न भोजन के कर्मचारी हैं.’

विधानसभा में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- AAP ने BJP के हर सवाल का जवाब दिया, अब ये झूठ बोल रहे हैं

नई शराब नीति पर अन्ना हजारे की केजरीवाल को खरी-खरी, चिट्ठी में कहा- आप भी सत्ता के नशा में डूब गये