Arvind Kejriwal Meeting With Bhagwant Mann: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की तिहाड़ जेल में होने वाली मुलाकात को लेकर दिल्ली पुलिस शुक्रवार (12 अप्रैल) को पंजाब पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात करेगी. भगवंत मान ने तिहाड़ प्रशासन से केजरीवाल से मिलने के लिए समय मांगा था. केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित छह लोगों के नाम दिए हैं.


ऐसे में अब दिल्ली जेल विभाग ने 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे तिहाड़ जेल मुख्यालय में जेल उप महानिरीक्षक के कार्यालय में पंजाब पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक, दिल्ली पुलिस और तिहाड़ प्रशासन के साथ एक अग्रिम सुरक्षा संपर्क बैठक तय की है. वहीं जेल प्रशासन ने बयान जारी कर बताया है कि यह बैठक दिल्ली जेल नियमों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था करने और औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए है, ताकि तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम की बैठक की व्यवस्था की जा सके.


संजय सिंह ने केंद्र पर साधा निशाना
इससे पहले आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि वह और पंजाब के मुख्यमंत्री जेल में केजरीवाल से मिलना चाहते थे, लेकिन जेल अधिकारियों ने मुलाकात रद कर दी. जबकि इसके लिए टोकन नंबर भी जारी किया गया था.संजय सिंह ने केजरीवाल को लेकर केंद्र पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल ने अपने वकील के माध्यम से अपने विधायकों को संदेश दिया कि जनता की समस्याओं का समाधान करें.


इस पर भी सीएम के खिलाफ जांच बैठा दी गई है और उनको धमकी दी जा रही है कि आपकी अपने परिवार और वकील से भी मुलाकात भी बंद हो जाएगी. संजय सिंह ने कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल जेल में रहकर अपने परिवार और बूढ़े मां-बाप का हाल चाल नहीं ले सकते? अगर वो अपने वकीलों से बात नहीं करेंगे तो अपना केस कैसे लड़ेंगे?


इसके अलावा आप ने दावा किया कि जेल में केजरीवाल का शुगर बढ़ गया है. इस बीच जेल अधिकारियों ने दावा किया कि न्यायिक हिरासत में उनका वजन बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि उनका वजन अब 66 किलोग्राम है. बता दें अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. वह 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी ने केजरीवाल पर दिल्ली शराब मामले की पूरी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है.



ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग करने वाले पर हाई कोर्ट ने लगाया जुर्माना, कहा- '...माखौल न उड़ायें'