Delhi News: दिल्ली में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव (Waterlogging) की शिकायत सामने आई है. बीजेपी के नेता सड़क पर उतरकर वीडियो बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिल्ली सरकार पर हमले बोल रहे हैं. इस बीच, मंत्री आतिशी (Atishi) और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी.
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा, ''पिछले एक से डेढ़ दिन में भारी बारिश हुई है. IMD के डेटा के मुताबिक 24 घंटे में 1936 के बाद पहली बार 228 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. दिल्ली में पूरे मानसून में 800 मिलीमीटर बारिश होती है जबकि मानसून की 25% बारिश 24 घंटे में हुई है. पानी का फ्लो ज़्यादा होने से दिल्ली के ड्रेन भी ओवर फ्लो हुए. दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव में घंटों का समय लगा.''
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर लगाए ये आरोपआतिशी ने बताया कि जलभराव की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पॉवर सप्लाई भी काटी गई. दिल्ली में बारिश और जलभराव के लिए एक इमरजेंसी मीटिंग की गई. गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन के साथ चीफ सेक्रेटरी और अन्य अधिकारी भी मीटिंग में शामिल हुए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों को जलभराव के संबंध में हुई बैठक की जानकारी नहीं दी. मुख्य सचिव ने ऑन रिकॉर्ड पर कहा है कि हमें अलग अलग जगह से मीटिंग में बुलाया जा रहा है. हमें ग्राउंड में जाने का समय ही नहीं मिलता. हमारी प्रार्थना है कि अलग अलग मीटिंग में न बुलाएं. अधिकारियों को ग्राउंड पर जाने दें.''
जलभराव की शिकायत के लिए जारी किया नंबरदिल्ली सरकार की बैठक में जलभराव से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. शिकायत के लिए 1800110093 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. 8130188222 नंबर पर व्हाट्सएप करके जलभराव की शिकायत कर सकते हैं. दिल्ली के मंत्री ने बताया कि सभी अधिकारी कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे. हर विभाग में QRT टीम बनाई जा रही है. ट्रैफिक पुलिस, MLA पार्षदों से पानी भरने वालों जगह की लिस्ट मांगी गई.
ये भी पढ़ें- Peacock Death: दिल्ली में वायुसेना के अड्डे पर 28 मोर की मौत, वन विभाग ने उठाया ये कदम