CISCE confirms vaccination not mandatory for board exams 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE Board Exams 2022) ने साफ कर दिया है कि वे छात्र जिनके वैक्सीन नहीं लग पाई हैं, वे भी इस साल की बोर्ड परीक्षा में बैठ सकते हैं. कल तक इस बात को लेकर अटकलें थी कि पुरानी एडवाइजरी के अनुसार बिना वैक्सीन वाले छात्रों को इस साल की सीआईएससीई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा (ISC & ICSE Board Exams 2022) में बैठने की अनुमति नहीं है. महाराष्ट्र के छात्रों ने इस बाबत स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर से गुहार भी की थी कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें परीक्षा देने से वंचित न किया जाए.

सोमवार से होंगी परीक्षाएं -

सोमवार 25 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं इसलिए छात्रों में खलबली थी. हालांकि बोर्ड के इस फैसले के बाद छात्रों ने चैन की सांस ली है. अब उन छात्रों को भी परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल गई है जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है.

क्या समस्या थी स्कूलों की –

जिन स्कूलों ने छात्रों को परीक्षा में बैठने से रोका था उनका तर्क था कि 04 जनवरी का जारी बोर्ड की एडवाइजरी में ऐसा कहा गया है. उसके बाद इस बाबत कोई निर्देश जारी नहीं हुए. हालांकि बोर्ड ने जवाब मे कहा है कि वह सिर्फ एडवाइजरी थी जिसका मतलब ये कतई नहीं था कि वैक्सीनेशन अनिवार्य हैं.

क्या है लेटेस्ट अपडेट –

इस बाबत बोर्ड ने कहा है कि, सीआईएससीई ने केवल वैक्सीन की अनिवार्यता एक सलाह के रूप में दी थी. ये परीक्षा में बैठने के लिए न तो अनिवार्य है न ही ऐसी कोई बाध्यता है. आईसीएसई और आईएसई सेमेस्टर टू की परीक्षाएं जोकि 25 और 26 अप्रैल से होनी है, में बिना टीकाकरण वाले छात्र भी बैठ सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Maharashtra Sarkari Naukri: महाराष्ट्र में Stenographer के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, दसवीं पास करें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी 

UPSSSC Exam Calendar 2022: यूपी लेखपाल समेत यूपी हेल्थ वर्कर तक कई बड़ी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, यहां देखें एग्जाम कैलेंडर