दिल्ली: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत राजधानी दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा सेवा 15 नवंबर से फिर से शुरू होने की संभावना है. खास बात ये है कि इस योजना में अयोध्या को भी शामिल कर लिया गया है जिसके बाद अब, लोग सरकार द्वारा वित्त पोषित अयोध्या की यात्रा का भी आनंद ले सकेंगे. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को रोक दिया गया था.


बता दें कि हाल ही मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को फिर से शुरू करने की संभावना तलाशने के लिए एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि सभी कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए तीर्थयात्रा को सुरक्षित रूप से फिर से शुरू किया जा सकता है.


यात्रा शुरू करने को लेकर DTTDC को भेजा गया है पत्र


दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल ने कहा कि दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (DTTDC) को एक पत्र भेजा गया है जिसमें 15 नवंबर से सेवाओं को फिर से शुरू करने की सरकार की योजना के बारे में बताया गया है. ये पत्र डीटीटीडीसी द्वारा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन को भेजा जाएगा.


तीर्थयात्रा पहले चार स्थलों के लिए शुरू होगी


एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में तीर्थयात्रा चार स्थलों अयोध्या, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ और द्वारकाधीश के लिए शुरू होगी. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली कैबिनेट ने योजना के तहत अयोध्या को एक और तीर्थ स्थल के रूप में जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.


रेलवे द्वारा ट्रेनें उपलब्ध कराए जाने के बाद तीर्थयात्रा शुरू होगी


दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष बंसल ने कहा कि रेलवे द्वारा ट्रेनें उपलब्ध कराए जाने के बाद तीर्थयात्रा फिर से शुरू होगी, जिसके लिए तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है. इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए दिल्ली सरकार का राजस्व विभाग नोडल एजेंसी होगा, जबकि यात्रा और ठहरने की व्यवस्था डीटीटीडीसी द्वारा की जाएगी. अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं.


हाल ही में केजरीवाल ने अयोध्या यात्रा को योजना में किया था शामिल


बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हाल ही में अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी में पूजा-अर्चना के दौरान घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार दिल्ली के उन सभी वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थयात्रा को पूरी तरह से वित्तपोषित करेगी जो अयोध्या जाने और पूजा करने की इच्छा रखते हैं.


गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक गतिविधियों को बढ़ा दिया है, यहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. केजरीवाल ने यह भी घोषणा की थी कि अगर आप पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव जीतती है, तो उनकी सरकार सभी लोगों को अयोध्या में पूरी तरह से वित्त पोषित तीर्थयात्रा प्रदान करेगी.


ये भी पढ़ें


Deepotsav 2021: साल दर साल अयोध्या ने दीपोत्सव में कैसे बनाया दीए जलाने का रिकॉर्ड, जानें यहां


UP Varanasi South Election 2022: वाराणसी दक्षिणी सीट पर 8 बार से BJP का है कब्जा, कौन भेदेगा यह अभेद्य किला? जानें भविष्यवाणी