CBSE Class 12 Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार (5 मई) को 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. इसमें दिल्ली के स्कूलों का जलवा देखने को मिला. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर परिणाम के आंकड़े शेयर कर छात्रों के बधाई दी.


सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले पास होने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है. सीएम केजरीवाल ने कहा, ''सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का शानदार 96.99 फीसदी परिणाम आया है.''


राष्ट्रीय औसत से आगे- अरविंद केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''यह न केवल पिछले साल के हमारे अपने प्रदर्शन से अच्छा है, बल्कि यह सीबीएसई के राष्ट्रीय औसत से भी आगे है. दिल्ली सरकार के स्कूल का परिणाम 2022-23 में 91.59 फीसदी रहा था. 2023-24 में 96.99 फिसदी है.''






सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''2023-24 में सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम राष्ट्रीय स्तर पर 87.98 फीसदी रहा. वहीं दिल्ली सरकार के स्कूल का परिणाम 96.99 फीसदी रहा. इस शानदार प्रदर्शन के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और पूरे शिक्षा विभाग को बधाई.''


लड़कियों ने मारी बाजी


सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. छात्रों के मुकाबले छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 6.40 फीसदी अधिक है. 


नहीं जारी होगी टॉपर्स की लिस्ट


बता दें कि सीबीएसई ने छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा को रोकने के लिए टॉपर्स की सूची नहीं जारी की है. हालांकि, सीबीएसई 0.1 फीसदी छात्रों को मेधा प्रमाणपत्र जारी करेगा, जिन्होंने विभिन्न विषयों में सबसे अधिक अंक हासिल किए हैं.


Delhi Lok Sabha Elections: 'अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आई तो मैं 5 जून को ...', सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा