CBSE Board Class 10th & 12th Result May Delay Due To This Reason: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Exams 2022) की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. टर्म टू की परीक्षा (CBSE Board Term 2 Exams 2022) पूरी होने के बाद से छात्रों को रिजल्ट (CBSE Board Results 2022) का इंतजार है. पर ऐसा लग रहा है कि ये इंतजार थोड़ा लंबा खिंच सकता है. दरअसल सीबीएसई के कुछ स्कूलों ने छात्रों के इंटर्नल एसेस्मेंट (CBSE 10th & 12th Internal Marks) के अंक अभी तक नहीं चढ़ाए हैं. ऐसे में बोर्ड ने इन स्कूलों को इंटर्नल मार्क्स (CBSE Board Schools Internal Marks)  चढ़ाने के लिए अतिरिक्त समय दिया है. ये अंक चढ़ने के बाद ही फाइनल नतीजे (CBSE Board Class 10th & 12th Results 2022) तैयार हो पाएंगे. इस वजह से सीबीएसई का रिजल्ट आने में देरी संभावित है.


क्या है पूरा मामला –


सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के छात्रों CBSE Class 10th & 12th Students) को कई विषयों में आंतरिक अंक (CBSE Board Class 10th & 12th Internal Assessment Marks) दिए जाते हैं. ये अंक प्रोजेक्ट वर्क, टर्म वन और टर्म टू के प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स, इंटर्नल एसेस्मेंट के मार्क्स आदि पर आधारित होते हैं.


जब स्कूल ये अंक चढ़ा देते हैं उसके बाद ही फाइनल नतीजों की बारी आती है. इस बार कई स्कूल दसवीं और बारहवीं के इंटर्नल मार्क्स समय से नहीं चढ़ा पाए. ये काम होने के बाद ही रिजल्ट आएगा.


कितने स्कूल नहीं चढ़ा पाए अंक -


इस बार क्लास दस के 39 स्कूल टर्म वन और 537 स्कूल टर्म टू के अंक नहीं चढ़ा पाए. इसी तरह बारहवीं में 141 स्कूल टर्म वन और 185 स्कूल टर्म टू के अंकों को समय से नहीं चढ़ा पाए. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आने में देरी हो सकती है.


यह भी पढ़ें:
UPJEE 2022: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा की नई तारीखें घोषित, इस डेट पर जारी होगा एडमिट कार्ड 


PSPCL Recruitment 2022: पंजाब बिजली विभाग में निकली बंपर भर्तियां, 1690 पदों के लिए इस वेबसाइट से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI