CBSE Board Recuced Syllabus Removed These Topics From Class 9 to 12: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE Syllabus) ने क्लास नौ से बारह का सिलेबस (CBSE Class 9 to 12 Syllabus) का कुछ हिस्सा कम किया है. ये कटौती एकेडमिक सेशन 2022-23 (CBSE Academic Session 2022-23 Syllabus) के लिए की गई है. इस वजह से इन कक्षाओं के बहुत से विषयों से कई महत्वपूर्ण पाठ हटा (CBSE Syllabus Reduced) दिए गए हैं. इनमें पाकिस्तानी शायर फैज अहमद फैज की शायरी भी हटा दी गई है. बोर्ड ने दसवीं कि किताब से सिविक्स की बुक से तीन चैप्टर हटाए हैं. इनके नाम इस प्रकार हैं – ‘लोकतंत्र और विविधता’, ‘सत्ता संघर्ष और आंदोलन’ और ‘लोकतंत्र के लिए चुनौतियां’ शामिल हैं.


ये हिस्से हटाए गए सिलेबस से –


इसी प्रकार सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा में इकोनॉमिक्स बुक से ये चैप्टर हटाया गया है. इसका नाम ‘उपभोक्ता अधिकार’ है. छात्रों को इस विषय का प्रोजेक्ट बनाना होगा.


10वीं की किताब लोकतांत्रिक राजनीति के ‘धर्म, सांप्रदायिकता और राजनीतिक – साप्रंदायिकता, धर्मनिरपेक्ष राज्य’ पाठ से पाकिस्तानी शायर फैज अहमद फैज की शायरी हटाई गई है.


तस्वीरों के जरिए दिखाई गई थी शायरी –


तस्वीरों के जरिए शायर फैज अहदम फैज की शायरी हटाई गई है. बच्चों को सांप्रदायिकता में राजनीति की भूमिका समझाने के लिए किताब में तीन कार्टून दिए गए थे. पहले दो कार्टून में फैज की एक-एक शायरी लिखी गई थी.


कई सालों से थे सिलेबस में शामिल –


बता दें कि हटाए गए सिलेबस के पाठ सीबीएसई के पाठ्यक्रम में कई सालों से शामिल थे, जिन्हें हटा गया है. 11वीं के इतिहास विषय से इस्लाम की नींव पर केंद्रित पाठ ‘सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स’ को हटाया गया है. 12वीं में इतिहास से ‘राजा और कालक्रम, औपनिवेशिक शहर और विभाजन को समझना’ चैप्टर हटाए गए हैं. राजनीति शास्त्र से भी चार चैप्टर हटाए गए हैं.


यह भी पढ़ें:


Bihar Government Job: बिहार में काउंसलर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए योग्यता से लेकर चयन प्रक्रिया तक सब कुछ


REET 2022: रीट परीक्षा के आवेदनों में सुधार के लिए खुली करेक्शन विंडो, इस तारीख के पहले उठाएं सुविधा का फायदा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI