CBSE Extends Last Date To Upload Internal Assessment Marks of Class 10th & 12th Students: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने क्लास दसवीं और बारहवीं (CBSE Class 10th & 12th Students) के छात्रों के इंटर्नल अंक अपलोड (CBSE 10th & 12th Internal Marks) करने के लिए स्कूलों को अतिरिक्त समय दिया है. दरअसल सीबीएसई (CBSE Board) को कई स्कूलों की तरफ से प्रार्थना प्राप्त हो रही थी कि उन्हें आंतरिक अंक चढ़ाने के लिए कुछ और मोहलत दी जाए. बोर्ड द्वारा जो पिछली तारीख तय की गई थी उसमें कई स्कूल (CBSE Board Schools) इंटर्नल मार्क्स (CBSE Board Schools Internal Marks) चढ़ाने का काम नहीं पूरा कर पाए.


इन परीक्षाओं के अंक चढ़ाने हैं बाकी –


सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के छात्रों को कई विषयों में अंक (CBSE Board Class 10th & 12th Internal Assessment Marks) दिए जाते हैं. दरअसल इन्हें प्रोजेक्ट वर्क, टर्म वन और टर्म टू के प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स, इंटर्नल एसेस्मेंट के मार्क्स भी दिए जाते हैं. सभी के आधार पर फाइनल स्कोर बनता है.


ये थी पिछली अंतिम तारीख –


बता दें कि स्कूलों को पहले प्रोजेक्ट्स, इंटर्नल एसेस्मेंट और प्रैक्टिकल एग्जाम्स आदि की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए 2 मार्च का समय दिया गया था. इनकी अंतिम तिथि संबंधित कक्षाओं की अंतिम परीक्षा की तिथि से 10 दिन पहले की होनी थी.


क्या कहना है बोर्ड का –


बोर्ड ने अंतिम तारीख के अनुसार अंक चढ़ाने का पोर्टल डिएक्टिवेट कर दिया था. हालांकि बाद में बोर्ड की नजर में आया कि क्लास दस के 39 स्कूल टर्म वन और 537 स्कूल टर्म टू के अंक नहीं चढ़ा पाए.


इसी तरह बारहवीं में 141 स्कूल टर्म वन और 185 स्कूल टर्म टू के अंकों को चढ़ाने में असफल रहे. इन्हें देखते हुए बोर्ड ने इंटर्नल मार्क्स चढ़ाने की अंतिम तारीख क्लास 10 के लिए 31 मई 2022 और क्लास 12 के लिए 05 जून 2022 कर दी है.


यह भी पढ़ें:


UP Panchayat Sahayak Bharti 2022: यूपी में पंचायत सहायक पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 2500 से अधिक पदों के लिए 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 


MPPSC Exams 2022: इस तारीख से होंगी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की स्थगित परीक्षाएं, जानें MPPSC एग्जाम के नए कैलेंडर की खास बातें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI