CBSE Class 12th Result 2022 Declared, State Wise Pass Percentage: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आखिरकार बहुत इंतजार के बाद बारहवीं के नतीजे (CBSE Class 12th Results 2022) जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस बार की सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा (CBSE Board Class 12th Exams 2022) दी हो, वे सेंट्रल बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – results.cbse.nic.in इसके साथ ही नतीजे डिजीलॉकर (Digilocker) पर भी देखे जा सकते हैं. इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं दो टर्म में हुई थी. दोनों के नतीजे मिलाकर रिजल्ट घोषित किया गया है. इस बार सीबीएसई बोर्ड का 12वी का कुल पास प्रतिशत 92.71 परसेंट रहा.


इन शहरों में कैसा रहा सीबीएसई का रिजल्ट –



  • इस बार सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 1444341 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1435366 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी और कुल 1330662 ने एग्जाम पास किया है. इस प्रकार कुल पास प्रतिशत 92.71 परसेंट रहा.

  • दिल्ली ईस्ट और दिल्ली वेस्ट दोनों का कुल पास प्रतिशत इस बार 96.29 परसेंट गया.

  • चंडीगढ़ का पास प्रतिशत इस बार रहा 95.98 परसेंट.

  • अगर पटना की बात करें तो यहां का पास प्रतिशत 91.20 परसेंट गया.

  • भोपाल में 90.74 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की तो पुने में कुल पास प्रतिशत 90.48 परसेंट गया.

  • वहीं नोएडा की बात करें तो यहां के पास प्रतिशत भी 90.27 परसेंट गया.

  • यूपी में नोएडा के अलावा प्रयागराज का पास प्रतिशत गया 83.71 परसेंट और उत्तराखंड के देहरादून में कुल पास प्रतिशत रहा 85.39 परसेंट.

  • इस प्रकार सभी शहरों में तुलना की जाए तो दिल्ली का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा. सेंकेड नंबर पर चंडीगढ़ रहा और तीसरे नंबर पर पटना.

  • लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया और उनका कुल पास प्रतिशत 94.54 परसेंट रहा जबकि लड़कों का कुल पास प्रतिशत 91.25 परसेंट गया.


यह भी पढ़ें:
NHM UP Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन यूपी में निकली बंपर भर्तियां, 5505 पदों के लिए ये है आवेदन की लास्ट डेट 


JNU Physical Classes: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में इस तारीख से शुरू होंगी फिजिकल क्लासेस, सभी कोर्सेस के लिए लगेंगी कक्षाएं 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI