दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में कल आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्लाह खान कल बुलडोजर के आगे तो डट गए थे. लेकिन ऐसा करने पर अब उन पर कानूनी शिकंजा कसने वाला है. दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. गौरतलब है कि पुलिस ने ये FIR दक्षिण दिल्ली नगर निगम की शिकायत पर दर्ज कराई है.
कल शाहीनबाग में नहीं चल सका था बुलडोजर
बता दें कि अमानतुल्लाह के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप में ये मुकदमा हुआ है.अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के हंगामे की वजह से कल शाहीनबाग में बुलडोजर नहीं चल सका और दक्षिण दिल्ली नगर निगम की टीम को बैरंग लौटना पड़ा.
आज कहां चलेगा बुलडोजर?आज एमसीडी का बुलडोजर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की तरफ निकलेगा. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से बौद्ध धर्म मंदिर तक और गुरुद्वारा रोड के आसपास बुलडोजर चलाने की तैयारी है. वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम भी आज बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. नॉर्थ एमसीडी की टीम आज मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक में एक्शन में दिखेगी और अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाएगी.ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शाहीनबाग से बैरंग लौटने वाला बुलडोजर दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी कंफ्यूज्ड रहता है या फिर एक्शन में आता है.
ये भी पढ़ें