Delhi News: दिल्ली में सोमवार (28 अप्रैल) को आयुष्मान भारत कार्ड की शुरुआत से लाखों बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. खासतौर पर गरीब और निम्न आय वर्ग के लोग इस योजना से बेहद उत्साहित हैं. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इसे बुजुर्गों के लिए एक बड़ा तोहफा बताया. उन्होंने कहा कि यह कार्ड 10 लाख रुपये तक का सुरक्षा कवच देगा, जिससे बुजुर्गों को बेहतर इलाज की सुविधा आसानी से मिल सकेगी.

इस मौके पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला. प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी नेता प्रियंका कक्कड़ के उस बयान की कड़ी निंदा की, जिसमें उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को 'स्कैम' यानी धोखा बताया था. कपूर ने आप पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा, "आप का चेहरा सबके सामने आ गया है. ये लोग दिल्ली में आयुष्मान योजना का विरोध करते हैं, लेकिन पंजाब में अपनी सरकार के जरिए इसे लागू कर रहे हैं. अगर ये योजना स्कैम है, तो आप की पंजाब सरकार इसे क्यों चला रही है? प्रियंका कक्कड़ को इस सवाल का जवाब देना चाहिए.

'ये योजना गरीब और मध्यम वर्ग के लिए वरदान'प्रवीण कपूर ने आगे कहा कि दिल्ली के लोग अब आप के झूठ को समझ चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि आयुष्मान भारत कार्ड बुजुर्गों के लिए एक वरदान साबित होगा और यह उनकी सेहत को लेकर बड़ी राहत लेकर आएगा. बीजेपी का कहना है कि यह योजना गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाएगी.

योजना का फायदा उठाने की अपीलइस बयान के जरिए बीजेपी ने आप को घेरने की कोशिश की है और दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे इस योजना का फायदा उठाएं. दूसरी तरफ, आप की तरफ से अभी इस हमले का कोई जवाब नहीं आया है. आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी जंग और तेज होने की संभावना है.