New Delhi: डॉक्यूमेंट्री फिल्म  'काली' के पोस्टर को लेकर छिड़ा विवाद अब लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इस विवाद में बीजेपी की भी एंट्री हो गई है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने  फिल्म के विवादित पोस्टर को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. आदेश गुप्ता ने कहा कि बंगाल में काली मां की पूजा सबसे ज्यादा होती है. जो दीदी बंगाल में मां काली की पूजा की बात करती हैं, आज वो चुप क्यों हैं?  उन्होंने कहा कि इस फिल्म पर बैन लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे देवी देवताओं का अपमान करना  धार्मिक भावनाओं को आहत करने के बराबर है. गुप्ता ने कहा कि मां काली सभी हिंदुओं की आराध्य देवी है, उनका ऐसा चित्रण करना गलत है, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. दिल्ली और यूपी में इस मामले को लेकर दर्ज हुई एफआईआर  को लेकर गुप्ता ने कहा कि यूपी और दिल्ली पुलिस को बधाई कि देश का सांप्रदायिक सदभाव ना बिगड़े इसलिए उनके खिलाफ FIR दर्ज की है. ऐसे लोगों को एक्सपोज करना जरूरी है जो देश का माहौल बिगाड़कर देश के विकास का रास्ता रोकना चाहते हैं.


आखिर किस बात को लेकर छिड़ा है विवाद
बता दें कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली अपने पोस्टर को लेकर नई मुसीबतों में फंसती नजर आ रही है. बता दें कि काली एक बंग्ला फिल्म है. फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की इस डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है. इसके अलावा उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी दिखाया गया था. अब यह मामला पुलिस में पहुंच गया है. बता दें कि फिल्ममेकर ने 2 जुलाई को इस फिल्म का पोस्टर  शेयर किया था. पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया, जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया और फिल्ममेकर पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया.


इस पोस्टर विवाद पर क्या बोली लीना मणिमेकलई
फिल्म के पोस्टर पर हो रहे विवाद पर फिल्ममेकर लीना मण‍िमेकलई ने ट्वीट कर कहा- फिल्म उन घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती हैं जो उस शाम की है जब काली प्रकट होती हैं और टोरंटो की सड़कों पर टहलती हैं. यदि आप तस्वीर देखते हैं, तो हैशटैग "अरेस्ट लीना मणिमेकलई" न डालें और हैशटैग "लव यू लीना मणिमेकलई" डालें'. अब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है.


यह भी पढ़ें:


Arvind Kejriwal Salary: विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी के बाद अब कितना होगा मुख्यमंत्री केजरीवाल का वेतन?


Delhi News: यूक्रेन से लौटे मेडिकल के छात्रों को सताने लगी भविष्य की चिंता, भारत सरकार से लगाई ये गुहार