Delhi Politics: दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता सरदार राजा इकबाल सिंह और दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी (AAP) और आतिशी मार्लेना पर नगर निगम के कर्मचारियों को गुमराह करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को 12,000 अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा एक धोखा है, क्योंकि 23 फरवरी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रस्ताव निगम सचिवालय में तैयार नहीं किया गया है. बीजेपी नेताओं ने कहा, "जब आतिशी मार्लेना दिल्ली सरकार में मंत्री थीं, तब भी वह झूठे वादे करती थीं और अब विपक्ष में आने के बाद भी वही कर रही हैं."
'बिना मंजूरी नियमितीकरण कैसे'बीजेपी नेता सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा, "नगर निगम में कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए पहले नगर आयुक्त और वित्त विभाग की मंजूरी जरूरी होती है, लेकिन अब तक इसकी कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. इसलिए यह घोषणा सिर्फ दिखावा है और रहेगी. 25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में कैग (CAG) रिपोर्ट पेश होगी, जिसमें आप नेताओं की जवाबदेही तय होगी और नगर निगम में उनके बहुमत पर भी सवाल उठ सकते हैं. इससे ध्यान भटकाने के लिए ही आप ने कर्मचारियों के नियमितीकरण की यह झूठी घोषणा की है."
वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि 2022 में, जब तीनों नगर निगम थे, तब बीजेपी के महापौरों के नेतृत्व में पूरी प्रशासनिक मंजूरी के साथ 7,200 अस्थायी कर्मचारियों के नियमितीकरण का प्रस्ताव पास किया गया था. लेकिन 2022 के नगर निगम चुनावों में आप को बहुमत मिलने के बाद, बीते दो वर्षों में केवल 3,400 कर्मचारियों को ही नियमित किया गया है, जबकि बाकी 3,800 कर्मचारियों की फाइलों को लटका दिया गया है.
लगाया ये आरोपबीजेपी नेताओं ने कहा कि आप के नेता अस्थायी कर्मचारियों को सिर्फ चुनावी मुद्दा बनाते हैं, लेकिन कभी गंभीरता से उनके हक में फैसले नहीं लेते. कुछ महीने पहले आप ने निगम के अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक किसी को इसका लाभ नहीं मिला.
बीजेपी ने दावा किया कि आप को अब नगर निगम में अपना बहुमत खोने का डर सता रहा है, इसलिए वह झूठे वादों के सहारे जनता को गुमराह कर रही है. बीजेपी नेताओं ने यह भी कहा कि जब बीजेपी नगर निगम में फिर सत्ता में आएगी, तो सभी अस्थायी कर्मचारियों का नियमितीकरण सही प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
BJP ने फाइनल किया स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का नाम, इन 2 नेताओं को मिलेगी जिम्मेदारी