Delhi News: दिल्ली में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी (ED Raid) पर भारतीय जनता पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है, "सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है. सही मायने में भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम जांच एजेंसियां कर रही हैं. 

वीरेंद्र सचदेवा अपने बयान में ये भी कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''ये मोदी की गांरटी है, सरकारी खजाने से लूटी गई एक एक पाई वसूली जाएगी.'' इ न्होंने भ्रष्टायचार किया है. दिल्ली में शराब घोटाला किया, मनी लॉन्ड्रिंग की, दिल्ली जल बोर्ड में घोटाला किया. आज की ईडी की कार्रवाई की रिपोर्ट आनी चाहिए. उसके बाद तथ्य सामने आएंगे. हमारी पार्टी इस जांच का स्वागत करते है. 

 

सीएम के निजी सचिव सहित कई ठिकानों पर रेड

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार, आप सांसद एनडी गुप्ता सहित कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी 6 फरवरी की सुबह से जारी है. सूत्रों के अनुसार ईडी मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़े मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के आवास सहित लगभग 10 स्थानों पर छापेमारी की है. ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड घोटाले से जुड़े मामले में ये कार्रवाई की है.

 

ED के पास नहीं है कोई सबूत

आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री आतिशी का कहना है, ''पिछले 2 साल से AAP नेताओं को धमकियां दी जा रही हैं. इस तथाकथित शराब घोटाले के नाम पर किसी के घर छापेमारी होती है, किसी को समन मिलता है और किसी को गिरफ्तार किया जाता है. दो साल में ईडी एक रुपया भी बरामद नहीं कर पाई है. न ही उसके पास कोई ठोस सबूत है. 

सीएम केजरीवाल के निजी सचिव के घर ED रेड पर दिल्ली की मंत्री आतिशी बोलीं- 'AAP को धमकाने की कोशिश'