Delhi New Government Formation: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है. आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली में बीजेपी सरकार के गठन पर सवाल खड़े किए. इस पर अब बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह खेदपूर्ण है कि जनता द्वारा नाकारे जाने के बावजूद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया से लेकर प्रियंका कक्कड़ आदि नेता अभी भी झूठे बयान दे रहे हैं.
प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को घेरते हुए कहा, "चुनाव में समाज के हर वर्ग द्वारा नाकारे जाने के बाद लगता था कि आम आदमी पार्टी के नेता अब झूठ और भ्रम की राजनीति छोड़ देंगे पर मात्र चार दिन बाद ही खबरों में दिखने के लिए आप नेता प्रियंका कक्कड़ बिजली अपूर्ति को लेकर झूठी मनगढ़ंत बयान बाजी करने लगी हैं. दिल्ली और पंजाब की जनता स्तब्ध है कि आम आदमी पार्टी चुनाव हारी दिल्ली में और सत्ता संघर्ष पंजाब में शुरू हो गया."
अमानतुल्लाह खान को लेकर किया सवालप्रियंका कक्कड़ से अमानतुल्लाह खान को लेकर भी प्रवीण शंकर कपूर ने सवाल किया. उन्होंने कहा कि बेहतर होगा प्रियंका कक्कड़ बीजेपी सरकार के गठन की चिंता छोड़ें और पहले यह बताएं कि केजरीवाल और सिसोदिया क्यों हारे और अमानतुल्लाह खान कहां फरार है?
बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप और बीजेपी के बीच सियासी हलचल हर दिन बरकरार थी. आठ फरवरी को चुनावी नतीजे आने के बाद से एक ओर जहां बीजेपी में खुशी की लहर है, तो वहीं आम आदमी पार्टी इस चुनाव में हुई चूक को लेकर मंथन कर रही है. ऐसे में प्रवक्ताओं की तरफ से बयानों के जरिए पार्टी के बीच सियासी टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है.