Prayagraj Mahakumbh Stampede: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ को लेकर जहां देशभर में लोग शॉक्ड हैं, वहीं दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के लिए यह कोई बड़ा मामला नहीं है. ऐसा इसलिए कि उनकी नजर में यह छोटी-मोटी घटना है, जिसे तूल देने की जरूरत नहीं है.
रामवीर सिंह के मुताबिक, "किसी ने कोई छोटी-मोटी अफवाह फैला दी और कोई भगदड़ हो गया तो इसका मतलब ये नहीं कि व्यवस्था खराब है. मेरे पास मृत्यु को लेकर जानकारी नहीं है. महाकुंभ में सब कुछ बहुत अच्छे से चल रहा है और हालात काबू में हैं."
17 करोड़ लोग लगा चुके हैं डुबकी
अब तक लगभग 17 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं, जो महाकुंभ में पहुंच रहे हैं लगातार प्रशंसा कर रहे हैं. 50 करोड़ और जाकर डुबकी लगाएंगे. ऐसी शानदार व्यवस्था अब तक देखने को नहीं मिली है.
राहुल गांधी को बताया सनातन विरोधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक्स पोस्ट बीजेपी सांसद ने कहा, "वे सनातन, हिंदू विरोधी हैं और ऐसी टिप्पणी देते रहते हैं." दरअसल, राहुल गांधी ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की घटना को अत्यंत दुखद बताया है. उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है."
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना जिम्मेदार है. अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं. आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए. VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए. "
'पंजाब से दिल्ली पहुंचाए जा रहे शराब'
बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी अवैध शराब के मसले पर कहा, 'पंजाब में AAP की सरकार है. वहां के सभी आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक पंजाब से दिल्ली में शराब भिजवा रहे हैं. कई जगहों पर BJP की ओर से इसकी शिकायत दी गई. चुनाव आयोग के संज्ञान में भी ये मामला हम ला रहे हैं. AAP के सभी मंत्री, विधायक, कार्यकर्ता इस काम में लग गए हैं, क्योंकि उन्हें पता है चुनाव हार रहे हैं. हमने आम नागरिकों ने जानकारी दी है कि AAP के लोग शराब का बांट रहे हैं."
यमुना किनारे पुलिस तैनात करने की मांग
अरविंद केजरीवाल के जहरीली यमुना के आरोप और सीएम आतिशी के LG पर पलटवार पर सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी का दावा है, "मुझे जानकारी मिली है कि AAP के कार्यकर्ता यमुना में जहर मिलाने की साजिश कर रहे हैं. LG से आग्रह करता हूं यमुना के किनारों पर पुलिस को तैनात किए जाएं."
उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में पानी को लेकर अरविंद केजरीवाल नाटक करते हैं. दिल्ली जल बोर्ड आपका है, सरकार आपकी है , जल बोर्ड की चेयरमैन सीएम आतिशी हैं. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए.