दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शपथ लेली है. हालांकि इस शपथग्रहण समारोह से पहले एक अजीब वाकया हुआ.पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन दिल्ली के नए उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आए, लेकिन जब उन्हें इस समारोह में बैठने की जगह नहीं मिलने तो नाराज बीजेपी सांसद हर्षवर्धन समारोह छोड़कर चले गए. बाताया जा रहा कि उनको जिस जगह बैठाया जा रहा था उससे वह संतुष्ट नहीं थे. उन्हें अधिकारी मनाते भी दिखे लेकिन वह यह कहकर निकल गए कि इन्होंने संसद सदस्यों तक के लिए सीट नहीं रखी हुई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को मनाने के लिए अधिकारी उनके पीछे पीछे गए लेकिन वह नहीं रुके.


इसके साथ ही इस घटना को लेकर बीजेपी सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को कहा कि वो बदइंतजामी की शिकायत उपराज्यपाल से करेंगे. बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं विनय सक्सेना को इस बारे में लिखूंगा. इनके जाने के बाद फिर उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण स्थल पर सोफे लगाए गए. बता दें कि राजनिवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विनय सक्सेना ने दिल्ली के 22वें एलजी के रूप में शपथ ली है. दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश उपराज्यपाल को शपथ दिलाई है. इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित दिल्ली कैबिनेट के सदस्य और विधानसभा अध्यक्ष व दिल्ली के सांसद मौजूद रहे.


Delhi New LG: दिल्ली में नए उपराज्यपाल की नियुक्ति के बाद सीएम केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?


विनय कुमार सक्सेना की नियुक्ति पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ से पूर्ण सहयोग मिलेगा. विनय कुमार सक्सेना ने कानपुर विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई की है और वह इससे पहले साल 2015 से खादी एंड इंडस्ट्री कमीशन के चेयरमैन रहे हैं.


Delhi New LG: विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप राज्यपाल बनाया गया