Delhi News: दिल्ली में डेंगू (Dengue) के बढ़ते मामलों को लेकर बीजेपी ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने पूछा कि सरकार डेंगू (Dengue) मरीजों का आंकड़ा क्यों जारी नहीं कर रही है. सचदेवा ने चेतावनी दी है कि अगर डेंगू मरीजों का आंकड़ा जारी नहीं किया गया तो बीजेपी सीएम आवास का घेराव करेगी.


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''दिल्ली के अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या ज्यादा हो रही है. केजरीवाल सरकार डेंगू मरीजों का आंकड़ा जारी नहीं कर रही है. पिछले दो महीने से दिल्ली सरकार ने डेंगू का आंकड़ा नहीं दिया है. केजरीवाल हर बात पर  बोलते हैं. प्रचार करते हैं डेंगू पर क्यों नहीं बोलते हैं.''


दिल्ली की जनता को राम भरोसे छोड़ा- सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने 10 हफ्ते-10 बजे-10 मिनट' को दिखावटी अभियान बताया. बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''10 हफ्ते-10 बजे-10 मिनट' जैसे दिखावटी अभियान पर करोड़ों रुपये खर्च करने वाले केजरीवाल डेंगू का डाटा जारी ना करके निगम में अपनी नाकामियों को छिपाना चाह रहे हैं.'' उन्होंने आगे कहा कि ''दिल्ली के 1.5 लाख घरों में डेंगू का लार्वा मिलें. इस समस्या का समाधान करने की जगह सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को राम भरोसे छोड़कर राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त हैं.''


सीएम केजरीवाल को दी यह चेतावनी
वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम आवास का घेराव करने की चेतावनी देते हुए कहा, ''केजरीवाल दिल्ली में डेंगू का डाटा 24 घंटे में रिलीज करें नहीं तो भी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी.'' वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केंद्र सरकार से डेंगू के रोकथाम के लिए आप सरकार को जो 2 करोड़ रुपये मिले हैं, उसका हिसाब दिया जाए. 


ये भी पढ़ें-  Delhi News: सब्जी बेचने वालों से 'बंबइया गैंग' से जुड़े कुख्यात गैंगस्टर वसूलते थे पैसे, NIA की जांच में चौंकाने वाले खुलासे