Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को झटका लग सकता है. अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. हालांकि आप ने इसे खारिज करते हुए दावा किया है कि एक बार फिर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
वहीं बीजेपी ने दावा किया है कि पार्टी 50 से अधिक सीटें जीतेगी. कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, ''पीएम मोदी की वेव चल रही है. देश में जो विकास हुआ है, उसी प्रकार से दिल्ली चाहती है कि दिल्ली का विकास हो. हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत, नेतृत्व का मार्गदर्शन का कमाल है.''
उन्होंने कहा, ''एग्जिट पोल पर मैं विश्वास नहीं कर रहा, इससे भी आगे जाएगा. बीजेपी 50 का आंकड़ा क्रॉस करेगी. आठ तारीख को दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी.'' कालकाजी सीट पर उनका मुकाबला दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा से था.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?
‘मैट्रिज’ के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी 39 से 35 सीट जीतकर सरकार बना सकती है. एजेंसी ने AAP को 32 से 37 और कांग्रेस को शून्य से दो सीट मिलने का अनुमान जताया है.
8 फरवरी के चुनाव परिणाम का इंतजार- रमेश बिधूड़ी
इसके साथ ही उन्होंने एक्स पर लिखा, ''आज दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के मतदान में आप सभी ने जो उत्साह, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा दिखाई, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ. आपके समर्थन, विश्वास और सहयोग से लोकतंत्र का यह महापर्व सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. बूथ स्तर के प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारी, महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और समर्पित भाजपा परिवार के सभी सदस्यों ने पूरे जोश और निष्ठा के साथ चुनावी प्रक्रिया में योगदान दिया. आपकी इस अथक मेहनत और निष्ठा के लिए मैं कृतज्ञ हूं.''
उन्होंने कहा, ''आपके विश्वास और समर्थन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कालकाजी की जनता विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की नीति पर अडिग है. हम आपके सहयोग से क्षेत्र की प्रगति के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे. अब हमें 8 फरवरी के चुनाव परिणाम का इंतजार है, और मैं पूरी आशा और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह परिणाम "सबका साथ, सबका विकास" की नीति को और मजबूत करेगा. एक बार फिर आप सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार!''