Delhi Politics over School Fee Hike: दिल्ली की राजनीति में इन दिनों एक नया विवाद गर्माया हुआ है. निजी स्कूलों द्वारा की गई फीस बढ़ोतरी की शिकायतों के बाद दिल्ली सरकार ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से बढ़ी हुई फीस पर रोक लगा दी है. शिक्षा मंत्री आशीष सूद (Ashish Sood) ने सभी निजी स्कूलों के खातों की ऑडिट कराने के निर्देश भी दिए हैं. यह फैसला लिया गया कि ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद ही कोई भी स्कूल फीस में बदलाव कर सकेगा.
इसके बावजूद आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक दल नेता आतिशी मार्लेना (Atishi) के बयान लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे लेकर दिल्ली BJP की महामंत्री कमलजीत सहरावत (Kamaljeet Sehrawat) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से फीस वृद्धि पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है, फिर भी आतिशी लगातार बयान दे रही हैं, जिससे दिल्ली की जनता हैरान है.
AAP में खींचतान, केजरीवाल भी नहीं कर पा रहे काबू- सहरावतकमलजीत सहरावत ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के भीतर गहरी खींचतान चल रही है. उन्होंने कहा, "विधायक दल और संगठन के बीच शीत युद्ध जैसे हालात हैं. अब तो पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल भी इस अंदरूनी कलह को काबू में नहीं रख पा रहे हैं."
सहरावत ने यह भी कहा कि एक ही मुद्दे पर आतिशी मार्लेना और प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के विरोधाभासी बयान सामने आ रहे हैं, जिससे पार्टी की आंतरिक असहमति उजागर हो रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब फीस वृद्धि पर रोक लग चुकी है, तो दो दिन बाद भी आतिशी बयानबाजी क्यों कर रही हैं? क्या वह अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष को पीछे धकेलने की कोशिश कर रही हैं?
बता दें कि बीजेपी की ओर से फीस वृद्धि पर रोक लगाए जाने के बावजूद आतिशी ने बीजेपी सरकार और निजी स्कूल संचालकों के बीच कथित सांठगांठ का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने 6 अप्रैल को अपने आवास पर निजी स्कूल मालिकों के साथ एक गुप्त बैठक की थी, जिसमें निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाने पर चर्चा हुई.