BJP Expels Leader in Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है और जीत की कोशिशों में जुट गई है. इस बीच बीजेपी अपने ही नेताओं के खिलाफ एक्शन लेने में भी जुटी है. पार्टी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बीजेपी अपने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सख्ती बरत रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन पार्टी कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया है, जो निर्दलीय या किसी और राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. ताजा मामला पार्षद पूनम पराशर से जुड़ा है.
दरअसल, पूनम पराशर को 6 साल के लिए बीजेपी से सस्पेंड कर दिया गया है. पार्टी का कहना है कि उनके पति बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. इसको लेकर पूनम पराशर को पार्टी का नोटिस मिला है.
पूनम पराशर 6 साल के लिए निष्कासितनोटिस में लिखा है, "दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ आपके पति आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. यह पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है. ऐसे में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश पर तुरंत प्रभाव से आपको पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है."
कौन हैं पूनम पराशरपूनम पराशर झा फिलहाल वार्ड नंबर 44N से पार्षद हैं और नजफगढ़ जिला बीजेपी की सह-प्रभारी भी हैं. उन्होंने बीजेपी महिला मोर्चा की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम किया है. साथ ही, बीजेपी दिल्ली प्रदेश सचिव के रूप में भी काम किया है. पूनम पराशर को DUSU के संयुक्त सचिव के रूप में भी चुना गया था.
जानकारी के लिए बता दें कि पांच फरवरी को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसके बाद 8 फरवरी को मतगणना के बाद चुनावी नतीजों की घोषणा होगी.