Virendra Sachdeva On AAP Protest: दिल्ली में झुग्गियों के तोड़े जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी रविवार (29 जून) को जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज, आतिशी समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं. 'आप' के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप के प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से जब पूछा गया कि रोजगार, नौकरी समेत कई मुद्दों पर आम आदमी पार्टी दिल्ली की बीजेपी सरकार का विरोध कर रही है. इस पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''दिल्ली शहर में नौटंकियां कई जगहों पर चलती रहती हैं, उनको करने दीजिए.'' 

अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला

दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, '' मोदी जी ने आप लोगों को ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ की गारंटी दी थी लेकिन उनका मतलब ‘जहां झुग्गी-वहां मैदान’ था और अब इन्होंने झुग्गियां तोड़कर मैदान बना दिया है.'' 

मोदी जी की गारंटी झूठी है- अरविंद केजरीवाल

उन्होंने आगे कहा, ''मोदी जी की गारंटी झूठी है. अब आप लोग ध्यान रखना कि कभी भी मोदी जी की झूठी गारंटियों पर भरोसा नहीं करना है. आपके घरों में आकर सोते थे इनके नेता, तभी मैंने कहा था कि ये देखने के लिए आ रहे हैं कि कौन-कौन सी झुग्गियां तोड़नी है. जिन-जिन झुग्गीवालों के घरों में इनके सोए, जिनके घरों में कैरमबोर्ड खेले वही झुग्गियां आज तोड़ने के लिए ये पहुंचे हुए हैं. 

'गरीबों के बिना किसी शहर में काम नहीं चलता'

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''ये पूरी दिल्ली को बर्बाद कर रहे हैं. मैं देश के लोगों से पूछना चाहता हूं कि पूरी दुनिया में एक शहर ऐसा बता दो जहां पर गरीबों के बिना काम चलता हो. अमेरिका, लंदन, जापान का कोई ऐसा शहर बता दो जहां बिना गरीबों के काम चल जाता हो. अगर सारे गरीबों की झुग्गियां तोड़ दी, सारे गरीबों को अगर भगा दिया तो तुम्हारा काम कैसे चलेगा.

'अगर सारी झुग्गियां तोड़ी तो एक दिन भी दिल्ली नहीं चलेगी'

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, ''आप के घर के अंदर जो काम करने वाली आती है वो इन झुग्गियों से आती है. आपके यहां जो खाना बनाती है वो झुग्गियों से आती है. आपका ड्राइवर झुग्गियों से आता है. आपका सिक्योरिटी वाला झुग्गियों से आता है. आपका दूधवाला, ऑटो वाला, अखबार वाला झुग्गियों से आता है. अगर आपने सारी झुग्गियां तोड़ कर वहां रहने वालों को बर्बाद कर दिया तो एक दिन भी दिल्ली नहीं चलेगी.''