Kapil Mishra Nomination: दिल्ली की करावल नगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने गुरुवार को नामांकन भर दिया है. कपिल मिश्रा ने नामांकन भरने के बाद दावा करते हुए कहा कि इस बार भगवा लहर है और केजरीवाल खुद अपनी भी सीट से हारने वाले हैं.

ताहिर हुसैन पर निशाना साधा

करावल नगर के साथ ही लगने वाली मुस्तफाबाद सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी ताहिर हुसैन को लेकर कपिल मिश्रा ने कहा, ''अगर दंगाइयों को टिकट देकर बहुसंख्यक हिंदुओं के जख्मों पर नमक छिड़कने की कोशिश की जा रही है तो जनता खुद वोट से उन्हें जवाब देगी''.

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि आज का नामांकन का जुलूस देखकर ही समझ में आ रहा है कि करावल नगर में भारतीय जनता पार्टी जीत का इतिहास रचने जा रही है. क्योंकि दिल्ली में इस बार भगवा लहर चल रही है और बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. आम आदमी पार्टी के पास कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं है. उन्होंने क्या काम किया, उसका कोई हिसाब किताब नहीं है. केजरीवाल इस बार नई दिल्ली से खुद ही चुनाव हार रहे हैं.

किस मुद्दे पर हो चुनाव?

उन्होंने कहा, ''हम यह चाहते थे कि दिल्ली का चुनाव टूटी सड़कों पर हो, गंदे पानी पर हो, प्रदूषित-हवा पर हो, मैली यमुना पर हो, अस्थाई कर्मचारियों के साथ हुए धोखे पर हो, पेंशन वाले बुजुर्गों पर हो. राशन कार्ड बंद है उस पर हो''.

कपिल मिश्रा ने कहा कि लेकिन कुछ लोग क्या कर रहे हैं वह चाहते हैं कि 2020 के जो हमारे जख्म हैं जिसमें हमने अंकित शर्मा को खोया, दिलबर  जी को खोया.. कुछ लोगों उन जख्मों पर नमक छिड़कने की कोशिश करें हैं. ताहिर हुसैन जैसे लोगों को टिकट देकर बहु संख्यक समाज के लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने का पाप करोगे तो दिल्ली की जनता वोट की ताकत से उनका जवाब देगी. 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में BJP की आखिरी लिस्ट जारी, नीतीश कुमार और चिराग पासवान को क्या मिला?