Delhi News: भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने शनिवार को कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त करने का ऐलान किया. इस बात की आधिकारिक जानकारी दिल्ली बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने दी. इस बाबत दिल्ली बीजेपी कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के आदेश पर कपिल मिश्रा को दिल्ली इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने पत्र जारी करते हुए नई जिम्मेदारी के लिए कपिल मिश्रा को शुभकामनाएं दी.


कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं से वैचारिक और नीतिगत मतभेदों की वजह से उन्होंने न केवल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया बल्कि आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रमुख ऋचा पांडे के साथ साल 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए. तब से लेकर अभी तक उन्हें बीजेपी ने कोई जिम्मेदारी नहीं दी थी. हाल ही में दिल्ली बीजेपी ने संगठन में बहुप्रतीक्षित फेरबदल की घोषणा की थी. उस समय भी कपिल मिश्रा का नाम प्रदेश पदाधिकारियों न होना सबके लिए चौंकाने वाला रहा था. अब उन्हें पार्टी उपाध्यक्ष बनाकर लंबे अरसे बाद बीजेपी में जिम्मेदारी सौंपी है. 



2020 में लड़ा था विधानसभा चुनाव


आप से नाता तोड़कर साल 2019 में बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा को पार्टी ने उस समय कोई नई जिम्मेदारी तो नहीं दी, लेकिन मॉडल टाउन विधानसभा सीट से उन्हें टिकट देकर 2020 चुनाव लड़ाया था। ये बात अलग है कि कपिल मिश्रा आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से चुनाव हार गए थे। उसके बाद कपिल मिश्रा एनआरसी और सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए दंगों के दौरान वह सुर्खियों में आये थे.


यह भी पढ़ें:  Modi Surname Case: 'जज साहब को मालूम है...' राहुल गांधी की सजा पर 'सुप्रीम' रोक के बाद सामने आया कपिल सिब्बल का पहला बयान