Delhi News: दिल्ली में आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के आवास पर सुबह से जारी ईडी रेड (ED Raid) को लेकर ​कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय बीजेपी का गठबंधन सहयोगी है. विरोधी पार्टियों के नेताओं के खिलाफ ईडी जो तबाही मचा रहा है.


ED करती है डराने का काम 


दिल्ली से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि ईडी की कारवाई की मैं निंदा करता हूं. ईडी किसी केस का निपटारा नहीं करती है. ईडी केवल डराने का काम करती है. उन्होंने कहा कि असम के सीएम हेमंता बिस्वा शर्मा और महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार में शामिल होते ही अजित पवार पर ईडी का केस बंद हो गया है.


अभी तक ईडी को नहीं मिला कोई सबूत


कांग्रेस नेता उदित राज का यह बयान 4 अक्टूबर की सुबह आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद आया है. उन्होंने कहा कि ईडी बीजेपी के इशारे पर काम करने वाली जांच एजेंसी है. ईडी ने मई 2023 में भी संजय सिंह के घर पर छापेमारी की थी. उस समय ईडी को कुछ नहीं मिला था. 


ये है पूरा मामला


बता दें कि आप नेता सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद से आप सांसद संजय सिंह भी ईडी, सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों के रडार पर हैं. संजय सिंह केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ दमदार तरीके से आवाज उठाते रहे हैं. आप सांसद का आरोप है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष के नेताओं को डराने का काम कर रही है. न्यूज एजेंसी एनआई ने सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया है कि आप सांसद संजय सिंह के दिल्ली आवास पर जारी रेड दिल्ली शराब नीति मामले में हो रही है. 


 यह भी पढ़ें: Sanjay Singh News: आबकारी नीति मामले में संजय सिंह पर ED के एक्शन पर बोले सांसद के पिता- हमने ऑफर की चाय