Delhi Politics: 'मेरे नाम से बहुत बड़ा फ्रॉड हो रहा है...', AAP सांसद संजय सिंह ने मुंबई पुलिस से की शिकायत
Delhi Politics News: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मुंबई और एमपी पुलिस से शिकायत कर कहा है कि, उनके नाम पर फ्रॉड चल रहा है, उनके नाम से फोन कर पैसा मांगा जा रहा है.

Delhi News: आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने मुंबई और मध्य प्रदेश पुलिस से शिकायत की है. संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि, 'मेरे नाम पर बहुत बड़ा फ्रॉड हो रहा है. पहले मध्य प्रदेश की अध्यक्ष रानी अग्रवाल जी को फोन गया उनसे पैसे की मांग की गई. आज मुंबई अध्यक्ष प्रीती मोहन जी को फोन गया. आखिर ये कैसे हो रहा है? मुंबई पुलिस और एपमी पुलिस इसका संज्ञान लें और कार्यवाही करें.'
बहुत बड़ा फ्रॉड हो रहा है मेरे नाम और न. से पहले मध्य प्रदेश की अध्यक्ष रानी अग्रवाल जी को फ़ोन गया उनसे पैसे की माँग की गई आज मुंबई अध्यक्ष @PreetiSMenon जी को फ़ोन गया।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 13, 2023
आख़िर ये कैसे हो रहा है?@MumbaiPolice और @MPPoliceDeptt इसका संज्ञान लें और कार्यवाही करें। pic.twitter.com/xV1dgjYcyD
इससे पहले संजय सिंह ने लगाया ये आरोप
वहीं इससे पहले संजय सिंह ने केंद्रीय जांज एजेंसी सीबीआई और ईडी पर बड़ा आरोप लगाया था. सांसद संजय सिंह ने कहा कि, दोनों एजेंसियों के अधिकारी दिल्ली आबकारी नीति के मामले में गवाहों को बयान देने के लिए धमका रहे हैं. संजय सिंह ने यह भी दावा किया था कि, उनके पास इस बात के सबूत हैं कि कैसे पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ यह साजिश रची जा रही है.
'केजरीवाल को तबाह करने की साजिश'
वहीं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि, ईडी और सीबीआई मामले में बंदूक दिखाकर बयान ले रहे हैं. सांसद ने कहा कि, ईडी और सीबीआई में दो या तीन अधिकारी हैं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कहने पर काम कर रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे अपना काम ईमानदारी से करें. संजय सिंह ने दावा किया कि, आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को तबाह करने की साजिश रची जा रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली में 'आपातकाल' से निपटने के लिए 4-लेयर फॉर्मूला तैयार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया पूरा प्लान
Source: IOCL






















