Rahul Gandhi Press Conference: 3 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दूसरे फेज में निकलने से पहले कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली (Delhi) में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने के सवाल पर भी जवाब दिया. पीएम पद के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ये भटकाने वाली बात है, इसमें मीडिया को रुचि है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने शुक्रवार को कहा था कि राहुल गांधी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा भी होंगे.


इस दौरान कमलनाथ ने यह भी कहा था कि राहुल गांधी सत्ता की नहीं, बल्कि जनता की राजनीति करते हैं, ऐसे नेता को देश के लोग खुद-ब-खुद सिंहासन पर बैठा देते हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कई सवालों के जवाब दिए. राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अब तक कामयाब रही है. साथी ही उन्होंने कहा कि शुरू में लगा था कि ये केवल एक यात्रा है, बाद में महसूस हुआ कि यह एक जीवित चीज है. इसमें एहसास है. यही नहीं राहुल गांधी ने कहा, "मुझ पर हमला करने वाले आरएसएस-बीजेपी के मित्रों का धन्यवाद , चाहता हूं कि और हमला करें, उन्हें गुरू मानता हूं.


राहुल गांधी ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी दिया जवाब
वहीं विपक्षी एकजुटता पर राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं. कुछ की अपनी मजबूरियां भी हैं, लेकिन यात्रा के दरवाजे सबके लिए खुले हैं. अखिलेश यादव और मायावती भी मुहब्बत का हिंदुस्तान चाहते हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कई मुद्दे हैं, लेकिन यात्रा के जरिए मेरा लक्ष्य देश को विकल्प देना है, हम देश को जीने को नया तरीका देना चाहते हैं. खुद के खिलाफ अभियान पर राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई को कोई अभियान या पैसा नहीं छिपा सकता. राहुल गांधी ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, "सरकार चाहती है कि भारत जोड़ो यात्रा मैं बुलेट प्रूफ गाड़ी में करूं, जो मुझे मंजूर नहीं. उनके नेता रोड शो करते हैं तो कोई चिट्ठी नहीं लिखी जाती. ये मामला बना रहे हैं कि राहुल गांधी नियम तोड़ता है.


जानिए ठंड में भी सिर्फ टी-शर्ट क्यों पहन रहे हैं राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने टी-शर्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, "क्या स्वेटर पहन लूं. मैं सर्दी से नहीं डरता. मुझे ठंड नहीं लग रही, जब ठंड लगेगी, तब स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि अगर विपक्ष एकजुट हुआ तो बीजेपी के लिए जीतना मुश्किल होगा, लेकिन विपक्ष के पास विजन होना चाहिए. बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी है.


ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: कमलनाथ बोले- 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद का चेहरा होंगे