Bhagwant Mann On BJP: पंजाब पुलिस द्वारा कपूरथला हाउस में ईसी अफसरों को मिलने से रोकने को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष भगवंत मान का बयान सामने आने के बाद सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जो आरोप आम आदमी पार्टी पर लगा रहे हैं, वो काम वे खुद दिल्ली का चुनाव जीतने के लिए कर रहे हैं.
पंजाब के सीएम ने कहा, "बीजेपी वाले दिल्ली के अंदर पैसे बांट रहे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग को कुछ नहीं दिख रहा है. इन सब पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है."
'पंजाब पुलिस ने की लोकतंत्र की हत्या'
इससे पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि पंजाब सरकार के कपूरथला हाऊस पर चुनाव अधिकारियों, पंजाब पुलिस एवं पंजाब प्रशासन के बीच जो टकराव चला उसने बंगाल में वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हथकंडों की याद दिला दी.
उन्होंने कहा, "जिस तरह पंजाब पुलिस ने चुनाव अधिकारियों का कपूरथला हाऊस में प्रवेश रोककर पंजाब के नेताओं को जांच से बचाया, वह शर्मनाक है और लोकतंत्र की हत्या है. जिस तरह पंजाब पुलिस ने दिल्ली चुनाव जांच में हस्तक्षेप किया उससे साफ है कि चुनाव के दौरान दिल्ली के पंजाब भवनों की पुलिस तैनाती दिल्ली पुलिस या चुनाव आयोग के आधीन होनी चाहिए."
इसलिए कपूरथला हाउस पहुंचे थे EC के अफसर
वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक, "चुनाव अधिकारियों को पंजाब सरकार के कपूरथला हाऊस से भारी मात्रा में धन वितरण की शिकायत मिली थी. इस मामले की पड़ताल के लिए फ्लाइंग स्क्वैड वहां पहुंची थी, जिसके बाद वहां तैनात पंजाब पुलिस ने उनके साथ धक्का मुक्की की."
उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारियों को 3 घंटे तक कपूरथला हाउस में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई. उन्हें जब तक प्रवेश की इजाजत मिली तब तक 'ऑपरेशन क्लीन' चल चुका था और चुनाव अधिकारियों को कुछ भी अवैध नहीं मिला.
'वोटर्स को रिश्वत देना चाहती है AAP'
अब इस मसले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "आप बेनकाब हो गई है. शराब और पैसे बांटकर लोगों को रिश्वत देना चाहती है, लेकिन लोगों ने उन्हें नकार दिया है. गोदाम में सामान रखा हुआ था, लेकिन वह भी किसी 'दिल्ली भक्त' मुखबिर ने पुलिस को बता दिया होगा. नकदी और शराब की बोतलें पकड़ी गई हैं. यह आप का चरित्र है. नुकसान का बोझ अरविंद केजरीवाल पर पड़ेगा. इसलिए भगवंत मान इस बोझ को कम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं." दरअसल, चुनाव आयोग के अधिकारी गुरुवार को चुनावी नियमों की अवहेलना की जांच के सिलसिले में कपूरथला हाउस पहुंचे थे.
Yamuna Water Row: 'बीजेपी वाले हरियाणा के CM के ...', यमुना के पानी पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप