Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका इलाके में एक महिला से साइबर ठगों ने 5.37 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. महज गूगल पर बैंक का कस्टमर केयर नंबर सर्च करना महिला को भारी पड़ गया. खुद को बैंक अधिकारी बताकर ठगों ने कॉल की और खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को मध्य प्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला ने अपने बैंक खाते में हुई एक अनधिकृत ट्रांजैक्शन की शिकायत करने के लिए गूगल पर बैंक का हेल्पलाइन नंबर खोजा. उसे जो नंबर मिला, उस पर कॉल करने पर ठगों ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे उसकी समस्या का समाधान करेंगे. इसके बाद आरोपी ने महिला से कुछ प्रोसेस फॉलो करवाए और कुछ ही देर में उसके खाते से 5 लाख 37 हजार रुपये साफ हो गए.
दिल्ली पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा घटना की शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना द्वारका में मामला दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की. पुलिस की टीम जबलपुर, मध्य प्रदेश पहुंची और वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुड्डू पासी पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र पासी, निवासी बाल्दी कोरी की सफाई, थाना घमापुर, जबलपुर, (आयु 27 वर्ष) के रूप में हुई है.
आरोपी का तरीका (Modus Operandi)आरोपी गूगल पर फर्जी बैंक हेल्पलाइन नंबर अपडेट करता था. कोई व्यक्ति उस नंबर पर कॉल करता तो यह खुद को बैंक अधिकारी बताकर बात करता था. फिर ग्राहकों से उनके बैंकिंग डिटेल्स हासिल करता और उनके खातों से मोटी रकम उड़ा लेता. पुलिस के अनुसार, आरोपी के खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर की जाती थी.
ये भी पढ़ें: Delhi: ठग सुकेश चंद्रशेखर के लिए सिफारिश पड़ी महंगी, रिटायरमेंट के दिन जेल के अधिकारी सस्पेंड