Bageshwar Dham Sarkar: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ इन दिनों सुर्खियों में है. महाकुंभ मेला के दौरान इंदौर से आई माला विक्रेता मोनालिसा और आईआईटी बाबा अभय सिंह भी अपने-अपने कारणों से चर्चा में है. माला विक्रेता की नीली आंखों और सादगी के कारण लोग उसे 'मोनालिसा' कहकर पुकारने लगे हैं. मोनालिसा का वीडियो भी वायरल हो गया है. इन सब घटनाओं में कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जो बेवहज भी विवाद का रूप लेते नजर आते हैं. 

अब प्रयागराज के महाकुंभ की इन घटनाओं को लेकर बाबा बागेश्वर यानि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "महाकुंभ अपने मकसद से भटक गया है. महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र कैसे बने, इस पर विमर्श होना चाहिए."

महाकुंभी किसी चीज के वायरल का कुंभ नहीं- धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रील बनाकर वायरल करने वालों के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा, "महाकुंभ में रील नहीं रियल होना चाहिए. इस बात पर बहस होना चाहिए कि देश कैसे हिंदू राष्ट्र बनेगा? महाकुंभ संस्कृति का कुंभ है. किसी चीज के वायरल का कुंभ नहीं है."

उन्होंने आगे कहा, "किसी का महिमा मंडल एक दो दिन हो गया बहुत है. अब इस पर विचार करने की जरूरत है कि सनातन कैसे बचेगा? हिंदुत्व कैसे आगे बढ़ेगा? विचार इस पर भी होना चाहिए कि जो हिंदू थे और अब हिंदू नहीं हैं, उनकी घर वापसी कैसे हो?"

प्रयागराज महाकुंभ का लाभ उठाने पहुंचे आईआईटी वाले बाबा अभय सिंह की सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनके सोचने का नजरिया बिल्कुल अलग है. वह धर्म, विज्ञान और आध्यात्म के अलावा राजनीति पर भी अपना नजरिया नजरिया रखते हैं. 

पीएम मोदी कर्मयोगी हैं- आईआईटी बाबा 

आईआईटी बाबा का कहना है, "देश की राजनीति बिल्कुल निचले स्तर पर पहुंच गई है. अब राजनीति जाति और धर्म को लेकर हो रही है. इसे सही नहीं कहा जा सकता." उनका कहना है, "पीएम मोदी कर्मयोगी हैं. उनकी जिंदगी तपस्या है. ऐसा इसलिए कि बिना फल की इच्छा करे, किसी दूसरे के लिए खुद की जिंदगी को न्योछावर कर देना, बड़ा कठिन काम होता है." 

संजय सिंह ने AAP प्रत्याशियों के लिए किया धुआंधार प्रचार, अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा