Delhi News: अय़ोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्य़क्रम को अब महज 5 दिन शेष रह गए हैं. इस बीच लगातार यह चर्चा चल रही है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने कौन-कौन अयोध्या (Ayodhya) जाएगा. विशेष रूप से चर्चा विपक्षी इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन के दलों को लेकर हो रही है. इनमें से कुछ ने न्योता ठुकरा दिया है तो कुछ का रुख साफ नहीं हो पाया है. इस बीच, इंडिया गठबंधन में  शामिल आम आदमी पार्टी (AAP) की भी प्रतिक्रिया आई है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि अय़ोध्या जाना महत्वपूर्ण है लेकिन जरूरी नहीं है कि जब पीएम मोदी जाएं तभी जाया जाए. उन्होंने साथ ही इस सवाल का भी जवाब दिया कि सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इस कार्यक्रम में शरीक होंगे या नहीं. 


समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''मुझे लगता है कि जितने भी विपक्षी पार्टियों के मैंने बयान सुने हैं. ज्यादातर ने कहा है कि वे मंदिर जाएंगे. जैसे कि अरविंद केजरीवाल तो पहले ही जा चुके हैं. इस पर बहुत ज्यादा खींचतान नहीं होनी चाहिए कि मोदी जी जब जा रहे हैं तब आप क्यों नहीं जाएंगे और उनके साथ क्यों नहीं बैठेंगे?''



22 जनवरी के बाद भी अयोध्या में मिलेंगे भगवान राम - सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''जो कनेक्शन है वह भगवान राम से है. वह तो 22 जनवरी को भी मिलेंगे, 23 और 24 जनवरी को भी मिलेंगे. अगर आपके मन में श्रद्धा है तो इस ऑफिस में भी आपको भगवान राम मिलेंगे.'' सीएम अरविंद केजरीवाल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शरीक होंगे या नहीं? इस सवाल भारद्वाज ने कहा, ''मुझे जानकारी नहीं है कि वह कब जाएंगे. इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ना चाहिए. अयोध्या जाना जरूरी है लेकिन मोदी जी के साथ जाना जरूरी है, मुझे ऐसा नहीं लगता.'' बता दें कि इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस, सपा, लेफ्ट और टीएमसी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता ठुकरा दिया है.


ये भी पढ़ेंMoney Laundering Case: AAP नेता सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित