दिल्ली में मंगलवार (29 जुलाई) की सुबह से ही रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बरसात हो रही है. बारिश के इस दौर में दिल्ली की सड़कों की सच्चाई भी सामने आ गई है. घनी आबादी वाले इलाके तो आम बात हैं, लेकिन दिल्ली के पॉश इलाकों में भी गाड़ियां आधी डूब गई हैं. जहां 10-15 मिनट में रास्ता तय हो जाया करता था, वहां डेढ़ से तीन घंटे का ट्रैफिक लग रहा है.

मंगलवार की सुबह ही, ऑफिस जाने वाले घरों से तो निकल गए हैं, लेकिन ऑफिस पहुंचने की जगह बीच सड़क कहीं फंसे हुए हैं. इसके वीडियो दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शेयर किए. ये वीडियो ग्रेटर कैलाश, कनॉट प्लेस और करोल बाग जैसे इलाकों के हैं जहां सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 

पंचकुइयां रोड लबालब

आप की सीनियर नेता आतिशी ने जो पहला वीडियो शेयर किया, वो दिल्ली की पंचकुइयां रोड का है, जिसपर लबालब पानी भरा हुआ है. आतिशी ने पीडब्लूडी मंत्री प्रवेश वर्मा को टैग कर पूछा कि रेखा गुप्ता सरकार अब कहां है?

लुटियन दिल्ली का हाल भी देखिए

लुटियन दिल्ली की फिरोजशाह रोड पर पानी का सैलाब आया हुआ है, जिसमें जलमग्न होकर गाड़ियां आगे बढ़ रही हैं. इसका वीडियो शेयर कर के आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार को घेरा.

सांसदों के आवास के सामने भी चलना मुश्किल

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटियन दिल्ली में सांसदों के फ्लैट के आगे भी भारी जलजमाव है. इसको लेकर भी नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने हैरानी जताई है और सवाल खड़े किए हैं. 

ग्रेटर कैलाश में भी ड्रेनेज सिस्टम फेल

आप नेता वंदना सिन्हा द्वारा शेयर किए गए ग्रेटर कैलाश के वीडियो को आतिशी ने शेयर किया जिसमें बताया गया है कि दो टर्म की पार्षद शिखा रॉय यहां से विधायक हैं. हालांकि, पूरे टेन्योर में वो ड्रेनेज पर काम नहीं कर पाई हैं. आप नेता ने दावा किया है कि बीजेपी के सारे चैलेंज करने वाले नेता गायब हैं, जिन्होंने कहा था कि दिल्ली में जलभराव नहीं होगा.

जलमग्न हुआ कनॉट प्लेस 

आतिशी ने लिखा, "दिल्ली के कनॉट प्लेस की सड़कों पर भी पानी ही पानी. 10 मिनट की बरसात और दिल्ली का ये हाल. ये है BJP की 4-इंजन की सरकार का कमाल."

पानी से भरीं पुरानी दिल्ली की गलियां 

भजनपुरा और अन्य इलाकों के दो एक और वीडियो शेयर कर आतिशी ने लिखा, "10 मिनट की बरसात और दिल्ली में पानी ही पानी. ये है 4-इंजन की सरकार का कमाल."

अंबेडकर स्टेडियम के बार पानी-पानी

आतिशी ने दिल्ली गेट के पास अंबेडकर स्टेडियम के बाहर भरे पानी का भी वीडियो शेयर किया. ये वीडियो दिल्ली की आम जनता सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही है, जिसे आतिशी लगातार शेयर कर रही हैं. 

प्रगति मैदान का नजारा

न्यूज एजेंसी एएनआई का वीडियो शेयर कर आतिशी ने प्रगति मैदान का भी हाल दिखाया, जहां टायर तक गाड़ियां पानी में डूबी हुई चलने को मजबूर हैं. इसपर भी आतिशी ने यही लिखा कि 10 मिनट की बारिश में दिल्ली का क्या हाल हो गया है?