Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Saxena) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के परामर्श के मुताबिक मंत्री आतिशी (Atishi) को वर्तमान में उनके पास मौजूद विभागों के अलावा सेवा और सतर्कता विभाग (Delhi Services and Vigilance Department) की जिम्मेदारी भी सौंप दिए हैं. अब आतिशी के पास कुल विभागों की संख्या 12 से बढ़कर 14 हो गई है. बता दें कि हाल ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने सेवा और सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी मंत्री सौरभ भारद्वाज से लेकर आतिशी को सौंपी थी. 


​दिल्ली सरकार में किनके पास कौन सी जिम्मेदारी:


आतिशी


महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, शिक्षा, कला, संस्कृति एवं भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, जनसंपर्क विभाग, राजस्व, वित्त, योजना, सेवा, सतर्कता और अन्य सभी विभाग जो विशेष रूप से किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं.



राजकुमार आनंद 


शहरी विकास, गुरुद्वारा चुनाव, एससी और एसटी, समाज कल्याण,  सहकारी, भूमि एवं भवन, श्रम और रोजगार.


कैलाश गहलोत


कानून-न्याय और विधायी मामले, परिवहन, प्रशासनिक सुधार, सूचना और तकनीकी, गृह. 


सौरभ भारद्वाज


पानी, शहरी विकास, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, स्वास्थ्य, 5. उद्योग.


गोपाल राय


विकास, सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यावरण, वन और वन्य जीव विभाग. 


इमरान हुसैन


खाद्य आपूर्ति और चुनाव.  


बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार मंत्रीमंडल में शामिल होने के समय आतिशी को केवल 6 विभागों की जिम्मेदारी दी गई थी. अब उनके पास कुल 14 विभागों की जिम्मेदारी है. विभागों की संख्या के लिहाज से देखें तो उनके पास सबसे ज्यादा विभाग हैं. दूसरी नंबर पर राजकुमार आनंद और तीसरे नंबर पर सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत हैं. सबसे कम विभाग यानी दो विभाग इमरान हुसैन के पास हैं. जबकि गोपाल राय के पास तीन विभाग हैं. 


यह भी पढ़ें:  Dwarka Expressway Cost: द्वारका एक्सप्रेस-वे पर CAG की रिपोर्ट से हंगामा, अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या कहा